इजराइल का ईरान पर बड़ा हमला: सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना, IRGC चीफ सहित कई लोगों की मौत

Israel Strike Iran: इजराइल ने शुक्रवार (13 जून) को ईरान पर हमला बोल दिया। इजराइली सेना ने तेहरान के 6 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर हुसैन सलामी की मौत हो गई। ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी, सेना के अन्य बड़े अधिकारी और कुछ वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए हैं। कई गाड़ियों और इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने हमले की पुष्टि की है। काट्ज ने कहा-फाइटर जेट्स ने दुश्मन देश पर शुक्रवार सुबह हमला किया है। ईरानी अधिकारी ने कहा-देश इस हमले का जवाब देगा।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- ईरान के पास हमें नुकसान पहुंचाने की बड़ी क्षमता है। हमने इसके लिए भी तैयारी कर ली है। मैं इजराइली नागरिकों से अगले कुछ दिनों तक सहयोग करने की अपील करता हूं। इमरजेंसी लगाई है। pic.twitter.com/rKDHqWWpD4
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) June 13, 2025
स्कूल बंद, भीड़ पर रोक
जानकारी के मुताबिक, हमलों में कई आम नागरिकों की मौत हुई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमले के बाद इजराइली सेना ने ऐलान किया कि पूरे देश में स्कूल बंद रहेंगे, भीड़ जमा करने पर रोक रहेगी। जरूरी ऑफिस को छोड़कर सभी कार्यालय बंद रहेंगे। यरुशलम में सायरन बजने के बीच 100 से ज्यादा लोग एक अंडरग्राउंड पार्किंग में छिपे हुए हैं।
भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी
भारत के इजराइल स्थित दूतावास ने मौजूदा हालात को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों के लिए सावधानीपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। लिखा-"इजराइल में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे इजराइली प्रशासन और होम फ्रंट कमांड द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और हमेशा सतर्क रहें। जरूरत न हो तो बाहर न निकलें।
हम ईरान सरकार के खिलाफ लड़ रहे
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा-ईरान के पास हमें नुकसान पहुंचाने की बड़ी क्षमता है। हमने इसके लिए भी तैयारी कर ली है। मैं इजराइली नागरिकों से अगले कुछ दिनों तक सहयोग करने की अपील करता हूं। नेतन्याहू ने कहा- अगर अभी कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा। नेतन्याहू ने कहा- ईरानी जनता से कहना चाहता हूं कि इजराइल उनके खिलाफ नहीं है। हम ईरान की सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं। ईरानी सरकार ने दशकों से अपने ही लोगों को दबाया है। मुझे यकीन है कि वह दिन दूर नहीं जब ईरानी जनता इस दमन से आजाद होगी।
ऑपरेशन राइजिंग लॉयन
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा-ऑपरेशन राइजिंग लॉयन तब तक चलेगा जब तक इजरायल को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित होती नहीं दिखती। इजरायली PM ने साफ शब्दों में कहा है कि 'जब तक इजरायल के अस्तित्व पर खतरे बने रहेंगे, ईरान पर हमले जारी रहेंगे। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ किया है कि यह कोई सीमित कार्रवाई नहीं, बल्कि एक व्यापक और लंबा चलने वाला रणनीतिक ऑपरेशन है।
आम नागरिकों की मौत
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली हमलों में राजधानी तेहरान के आवासीय इलाकों को भी निशाना बनाया गया। इन हमलों में कई आम नागरिकों की मौत हुई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
ईरान में उभरती स्थिति, उसके बाद उसके हवाई क्षेत्र के बंद होने और हमारे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एयर इंडिया की निम्नलिखित उड़ानों को या तो डायवर्ट किया जा रहा है या उन्हें उनके मूल स्थान पर वापस भेजा जा रहा है... रद्दीकरण या मानार्थ पुनर्निर्धारण का विकल्प चुनने… pic.twitter.com/gRoSvOc7Hk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2025
एयर इंडिया की कई उड़ानें डायवर्ट
इजराइल ने ईरान पर हमला बोला। हमले के बाद बनी स्थिति को देखते एयर इंडिया ने बड़ा कदम उठाया है। हवाई क्षेत्र के बंद होने और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया की उड़ानों को तो डायवर्ट किया जा रहा है या उन्हें उनके मूल स्थान पर वापस भेजा जा रहा है। रद्दीकरण या मानार्थ पुनर्निर्धारण का विकल्प चुनने वाले मेहमानों को धन वापसी की भी पेशकश की जा रही है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
