इजरायल-ईरान युद्ध: 4 दिन की तबाही में सैकड़ों मौतें, हजारों घायल, चारों तरफ बर्बादी का मंजर

4 दिन की तबाही में सैकड़ों मौतें, हजारों घायल, चारों तरफ बर्बादी का मंजर
X
Israel-Iran War: ईरान और इजरायल के बीच 4 दिन से जंग जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर ड्रोन-मिसाइल दाग रहे हैं। ईरानी के हमलों में इजरायल में 20 लोग मारे गए हैं। 450 से ज्यादा घायल हैं। इजराइली हमलों से ईरान में 224 लोगों की मौत हुई है। 1,277 से ज्यादा घायल हैं।

Israel-Iran War: ईरान और इजरायल के बीच 4 दिन से जंग जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर ड्रोन-मिसाइल दाग रहे हैं। इजरायल ने रविवार (15 जून) की रात ईरान के विदेश मंत्रालय पर अटैक किया। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए। ईरान ने पलटवार कर सोमवार (16 जून) सुबह सेंट्रल इजराइल में 4 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला बोला। 4 लोगों की मौत हुई। 67 घायल हुए। अब तक ईरानी के हमलों में इजरायल में 20 लोग मारे गए हैं। 450 से ज्यादा घायल हुए हैं। इजराइली हमलों से ईरान में 224 लोगों की मौत हुई है। 1,277 से ज्यादा घायल हैं।


जानिए कैसे शुरू हुई जंग
बता दें कि इजरायली सेना ने शुक्रवार (13 जून) को सुबह सबसे पहले ईरान पर पहला अटैक किया। हमले को Operation Rising Lion नाम दिया। इजरायल ने 200 फाइटर जेट से ईरान के 100 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया। इजराइल ने परमाणु और कई मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया था। हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी, ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी अली शामखानी और आईआरजीसी की एयरफोर्स के कमांडर आमिर अली हाजीजादेह सहित 14 वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर मारे गए।

ईरान ने किया पलटवार
ईरान ने शनिवार (14 जून) को पलटवार किया। ईरान ने जवाबी हमले को 'ट्रू प्रॉमिस थ्री' नाम दिया। ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें दागीं। ईरानी हमलों को देखते हुए इजराइली राष्ट्रपति को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया। ईरान ने इजराइल के तीन F-35 फाइजर जेट गिराने का दावा किया। ईरानी हमले में इजरायल में 21 लोगों की मौत। वहीं ईरान में 224 लोग मारे गए।

दहशत में लोग
इजरायल के हमलों से ईरान में हालात बिगड़ गए हैं। लोग डरे हैं। शहर छोड़कर बाहर जाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों के पास बमबारी से बचने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है। लोग उत्तर की ओर कैस्पियन सागर की ओर जा रहे हैं, जो अपेक्षाकृत शांत और दूरदराज का इलाका है। लेकिन रास्ते इतने जाम हो चुके हैं कि वहां पहुंच पाना भी मुश्किल हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक सिर्फ तेहरान में 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

इजराइल में आज बंद रहेगा अमेरिकी दूतावास
इजराइल में कल रात ईरानी मिसाइल हमले के बाद सोमवार को अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास बंद रहेंगे। दूतावास ने सुरक्षा अलर्ट में इसकी जानकारी दी। सभी अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा है।

जानिए क्या बोले ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान और इजराइल के संघर्षविराम पर बयान दिया है। ट्रम्प ने कहा-उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच सीजफायर हो सकता है। ट्रम्प ने मीडिया बातचीत में कहा-हम इजराइल का सपोर्ट करते हैं। नेतन्याहू और मेरी बहुत अच्छी बनती है। हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story