सीजफायर के बाद जुबानी जंग: ना थमा गुस्सा, ना बदला इरादा; इजराइल ने फिर दी ईरान पर हमले की चेतावनी

Israel-Iran Ceasefire: इजराइल-ईरान युद्ध थम गया है। दोनों देशों के बीच सीजफायर (समझौता) हो गया। 12 दिनों तक चली जंग के बाद 'जुबानी जंग' शुरू हो गई है। नेता बयानबाजी कर रहे हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बड़ी बात कही है। काट्ज ने 'एक न्यूज चैनल' को दिए इंटरव्यू में कहा-ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को इजरायल खत्म करना चाहता था, लेकिन ऐसा करने का मौका नहीं था। खामेनेई अगर हमारी पहुंच में होते, तो हम उन्हें मार गिराते। क्या इजराइल ने अमेरिका से इसकी इजाजत मांगी थी? इस सवाल पर काट्ज बोले-हमें इन चीजों के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है।
खतरा महसूस हुआ तो इजराइल फिर करेगा हमला
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने चेतावनी दी है कि अगर इजराइल को ईरान से कोई खतरा महसूस हुआ, तो वह उस पर एक बार फिर हमला करेगा। काट्ज ने कहा कि इस बार हमला गाजा या लेबनान से सौ गुना ज्यादा बड़ा होगा।
Israel will attack Iran AGAIN if it feels threatened – Defense Minister Israel Katz
— RT (@RT_com) June 26, 2025
He promises to hit Iran ‘a hundred times more’ severely than Gaza or Lebanon pic.twitter.com/xoCE2hGlFJ
खामेनेई को ढूंढ पाना मुश्किल हो गया था
इजरायल की इंफोर्समेंट पॉलिसी है कि ईरान पर हम हवाई श्रेष्ठता बनाए रखें। अगर जरूरी हो तो एयर स्ट्राइक के जरिए ईरान के किसी भी विनाशकारी कदम को रोक सकें। एयर स्ट्राइक के जरिए हम यह सुनिश्चित कर सकें कि ईरान फिर से परमाणु कार्यक्रम या खतरनाक मिसाइलों को बनाने काम शुरू न कर सके। कैट्ज ने कहा-ईरानी नेता खामेनेई को मौत के घाट उतार दिया होता लेकिन जब बंकर में छिप गया और उसने अपने सभी कमांडर्स से संपर्क तोड़ लिए तो फिर उसे ढूंढ पाना मुश्किल हो गया था।
अमेरिका से बातचीत का कोई प्लान नहीं
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा-युद्ध में ईरान की परमाणु साइटों को नुकसान पहुंचा है। सरकार नुकसान का आकलन कर रही है। नुकसान के मुआवजे की मांग को डिप्लोमैटिक एजेंडे में शामिल किया है। विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने आगे कहा कि ईरान और अमेरिका के बीच बातचीत का अभी कोई प्लान नहीं है। टीवी इंटरव्यू में अराघची ने कहा-हम अभी यह तय कर रहे हैं कि अमेरिका से बातचीत हमारे हित में है या नहीं।
ईरान पर अमेरिकी कार्रवाई सफल रही
अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने चीफ ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल डैन केन के साथ पेंटागन में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि ईरान के खिलाफ अमेरिका द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई ऐतिहासिक रूप से सफल रही है। हालांकि, इन हमलों से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को केवल सीमित क्षति पहुंची है।
