इजरायल VS ईरान: इजरायल पर ईरान का पलटवार, दहल उठा तेल अवीव, भारतीयों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी

Israel-Iran war: इजरायल और ईरान के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइल और ड्र्रोन से हमला बोल रहे हैं। लड़ाई से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। मिसाइल-ड्रोन धमाकों से दोनों देशों में भारी तबाही और दहशत है। इजराइल ने लगातार दूसरे दिन ईरान पर एयरस्ट्राइक की। इजराइली फाइटर जेट्स ने शुक्रवार(13 जून) की देर रात ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। इजराइली हमलों में अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है। 350 से ज्यादा घायल हुए हैं। ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई में इजरायल पर 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरी। हमले में 1 महिला की मौत हो गई। 63 लोग घायल हैं।
इजरायली हमले में कई बड़े ईरान के अफसरों की मौत
बता दें कि इजरायली सेना ने शुक्रवार (13 जून) को सुबह ईरान पर पहला अटैक किया। हमले को Operation Rising Lion नाम दिया। इजरायल ने 200 फाइटर जेट से ईरान के 100 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया। इजराइल ने परमाणु और कई मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया था। हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी, ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी अली शामखानी और आईआरजीसी की एयरफोर्स के कमांडर आमिर अली हाजीजादेह जैसे बड़े अधिकारियों की मौत हो गई।
ईरान ने इजराइली रक्षा मंत्रालय को बनाया निशाना
ईरान ने पलटवार किया। ईरान ने जवाबी हमले को 'ट्रू प्रॉमिस थ्री' नाम दिया। ईरान ने 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया। ईरान हमले की आशंका के चलते इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया था। इजराइली सेना ने बताया कि ईरान ने मिसाइल हमले शुरू किए हैं। ईरान की मिसाइलों की वजह से लगातार सायरन बज रहे हैं। लोग उत्तरी इजराइल में बंकर्स में शरण ले रहे हैं। लोगों से बम शेल्टर्स में जाने की अपील की गई है।
अमीर को ईरानी सेना का नया प्रमुख बनाया
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने मेजर जनरल अमीर हातमी को ईरान का नया सेना प्रमुख नियुक्त किया है। इन्होंने मेजर जनरल अब्दुलरहीम मौसवी की जगह ली। मौसवी को चीफ ऑफ स्टाफ बनाया गया है, उन्होंने मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी जगह ली है। बघेरी की कल इजराइली हमले में मौत हो गई थी।
ईरान ने चेतावनी
ईरान ने अमेरिका समेत अन्य देशों को चेतावनी दी है। ईरान का कहना है कि जो भी देश इजरायल के साथ खड़ा है, वो हमारे टारगेट पर है। हम इजरायल पर नरमी नहीं बरतेंगे। इजरायल को माकूल जवाब दिया जाएगा और जो भी देश इजरायल के समर्थन में खड़े हैं। वो भी हमारे टारगेट पर हैं। ईरान की ये चेतावनी सीधे तौर पर अमेरिका को है।
Live Updates
- 14 Jun 2025 8:37 PM
इजरायल ने ईरान को दी चेतावनी
इजरायल ने कहा है कि अगर ईरान और हमला करता है तो तेहरान में आग लगा देंगे। दूसरी ओर, ईरान ने अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन को इस जंग में न कूदने की धमकी दी है।
- 14 Jun 2025 6:37 PM
इजरायल में भारतीयों के लिए नई सुरक्षा एडवाइजरी जारी
ईरान-इजरायल तनाव के बीच, इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए शनिवार को नई सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने सतर्क रहने और स्थानीय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। आपात स्थिति में +972-54-7520711, +972-54-3278392 या cons1.telaviv@mea.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।
- 14 Jun 2025 8:54 AM
नेतन्याहू ने PM मोदी से की चर्चा
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्थिति पर चर्चा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ईरान को परमाणु समझौता करने की चेतावनी दी है। यह तनाव मध्य-पूर्व में अस्थिरता को बढ़ा रहा है। ईरान पर इजरायल के हमले को लेकर चीन ने प्रतिक्रिया देते हुए संप्रभुता उल्लंघन का मुद्दा उठाया है। संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत फू कोंग ने कहा कि इजरायल ने ईरान की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता का गंभीर उल्लंघन किया है। चीन ने कहा है कि ऐसे हमले करने से केवल क्षेत्रीय तनाव बढ़ेंगे। - 14 Jun 2025 8:48 AM
हम ईरान सरकार के खिलाफ लड़ रहे
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि अगर अभी कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा। नेतन्याहू ने कहा था कि ईरानी जनता से कहना चाहता हूं कि इजराइल उनके खिलाफ नहीं है। हम ईरान की सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं।ऑपरेशन राइजिंग लॉयन
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि ऑपरेशन राइजिंग लॉयन तब तक चलेगा जब तक इजरायल को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित होती नहीं दिखती। इजरायली PM ने साफ शब्दों में कहा है कि 'जब तक इजरायल के अस्तित्व पर खतरे बने रहेंगे, ईरान पर हमले जारी रहेंगे। - 14 Jun 2025 8:43 AM
सेंट्रल इजराइल में ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इन हमलों में कम से कम 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Footage from the Iranian ballistic missile impact in central Israel. Medics say they're treating at least 10 wounded. pic.twitter.com/iZtMAh8IlD
— Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) June 14, 2025 - 14 Jun 2025 8:36 AM
ईरान की ओर से एक और मिसाइल लॉन्च के कारण सायरन बजने के कारण इजरायली वर्तमान में उत्तरी इजरायल में शरण लेने के लिए भाग रहे हैं।
🚨Israelis are currently running for shelter in northern Israel as sirens sound due to another missile launch from Iran🚨 pic.twitter.com/z7usPFTwKT
— Israel Defense Forces (@IDF) June 14, 2025
