इजराइल-हमास युद्ध से बिगड़े हालात: गाजा में भोजन के लिए भगदड़, 3 की मौत, 46 घायल; इजराइली फायरिंग से अफरा-तफरी

Gaza Stampede in Rafah city
X

Gaza Stampede in Rafah city

Israel-Hamas war : इजराइल-हमास युद्ध के चलते जर्जर गाजा पट्टी में स्थितियां बिकराल हो गई हैं। गाजा के दक्षिणी शहर राफा में मंगलवार (27 मई) को भोजन के लिए फूड सेंटर में भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 46 से अधिक लोग घायल हो गए। फिलहाल, 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

फायरिंग के बाद मची भगदड़
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फूड सेंटर में उस वक्त भगदड़ मची, जब इजराइली सैनिकों ने हवा में गोलियां दागनी शुरू कर दी। इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने इसे चेतावनी फायरिंग बताया है। कहा, इसका उद्देश्य भीड़ नियंत्रित करना था। हालांकि, फायरिंग से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वह भोजन के लिए एक-दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे।

भूख और डर से जूझ रहे लोग
गाजा में भोजन सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री का घोर संकट है। संयुक्त राष्ट्र संघ और अमेरिकी एजेसियों द्वारा खोले गए फूड सेंटर्स ही लोगों के जीवन का आधार हैं। मंगलवार को जिस फूड सेंटर में हादसा हुआ, वहां हजारों लोग भोजन के लिए ही जुटे थे।

जानबूझकर किया गया नरसंहार
गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने इस घटना की निंदा की है। कहा- राफा में आज जो कुछ हुआ, वह जानबूझकर किया गया नरसंहार और पूर्ण युद्ध अपराध है। हमारे निर्दोष लोगों ने जान गवां दी है। कई लोग जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

सैन्य कार्रवाई पर रोक लगाने की अपील
इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष ने गाजा को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। राफा में लाखों विस्थापित शरण लिए हुए हैं, लेकिन यह शहर भी अब युद्ध का अगला केंद्र बनता दिख रहा है। संयुक्त राष्ट्र समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं यहां सैन्य कार्रवाई पर रोक लगाने की अपील कर चुकी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story