ट्रंप की इज़राइल को चेतावनी: बोले- ईरान पर बम मत गिराओ, ये बड़ा उल्लंघन होगा! क्या भड़क उठेगा वर्ल्ड वॉर 3?

ट्रंप की इज़राइल को चेतावनी: बोले- ईरान पर बम मत गिराओ, ये बड़ा उल्लंघन होगा!
Donald Trump warning to Israel:ईरान और इजराइल के बीच शांति की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित पूर्ण युद्धविराम (Iran-Israel Ceasefire) के कुछ ही घंटों बाद इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर 'तीव्र हमले' (Intense Strikes) का आदेश दे दिया। इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने आरोप लगाया कि ईरान ने पहले ही युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए इजराइली क्षेत्रों पर मिसाइलें दागी थीं।
भड़के ट्रंप- इज़राइल को चेतावनी
हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़राइल और ईरान दोनों को युद्धविराम की शर्तें तोड़ने का दोषी ठहराया। ट्रंप ने मीडिया से कहा, “उन्होंने (ईरान) इसका उल्लंघन किया, लेकिन इज़राइल ने भी ऐसा ही किया। मैं इज़राइल से खुश नहीं हूं।”
इसके तुरंत बाद ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर इज़राइल को सीधी चेतावनी दी- “इज़राइल, उन बमों को मत गिराओ। अगर ऐसा करते हो तो ये एक बड़ा उल्लंघन होगा। अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ!”
Trump to Israel — Stand down. pic.twitter.com/x1c8lZJyE6
— Stanly Johny (@johnstanly) June 24, 2025
इजराइल ने ईरान पर युद्धविराम तोड़ने का लगाया आरोप
इजराइली सेना ने दावा किया कि ईरान ने युद्धविराम की शर्तों का उल्लंघन करते हुए मिसाइल हमले किए, जिससे मजबूरन होकर उन्हें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। IDF ने इन हमलों को 'आक्रामक और पूर्व नियोजित' बताया।
ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताई। NATO सम्मेलन में रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ''दोनों देशों ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है, लेकिन इजराइल ने तुरंत हमला कर स्थिति और बिगाड़ी।''
#WATCH | US President Donald Trump says "I am not happy that Israel is going out now. There was one rocket that I guess was fired overboard, and it missed its target. Now Israel is going out. These guys gotta calm down. Ridiculous. I didn't like the fact that Israel unloaded… https://t.co/vpJ8ELL9SF pic.twitter.com/DpAjHTK8XK
— ANI (@ANI) June 24, 2025
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अमेरिकी हमलों से ईरान की परमाणु क्षमताएं 'पूरी तरह नष्ट' हो चुकी हैं।
क्या युद्ध और आगे बढ़ेगा?
जहां एक ओर सीज़फायर की बात की जा रही है, वहीं दोनों पक्ष एक-दूसरे पर उल्लंघन के आरोप लगाकर फिर से सक्रिय संघर्ष की ओर बढ़ रहे हैं। अमेरिका के लिए यह स्थिति और जटिल हो गई है, क्योंकि अब उसे न केवल मध्यस्थता करनी है, बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दबाव का भी सामना करना है।
तेहरान पर इजराइली हमले और ईरान का पलटवार साफ इशारा करती है कि यह युद्धविराम बेहद नाजुक है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अगले कुछ घंटे और दिन निर्णायक हो सकते हैं कि यह शांति कायम रहती है या एक और युद्ध की शुरुआत होती है।
इज़राइल ने दावा किया कि युद्धविराम को स्वीकार करने के कुछ ही समय बाद ईरान ने मिसाइलें दागीं, जिनमें से कुछ को हाइफ़ा के पास इज़राइली डिफेंस सिस्टम ने रोक लिया। हालांकि, ईरान ने इस आरोप का खंडन किया।
इस घटनाक्रम के बीच, इज़राइली वायुसेना ने पश्चिमी ईरान में मिसाइल लॉन्च स्थलों को निशाना बनाकर नए हमले किए। इज़राइली रक्षा मंत्री ने कहा कि "ईरान के युद्धविराम उल्लंघन का सख्त जवाब दिया जाएगा।"
