Breaking: ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दागीं मिसाइलें

iran us base missile attack qatar iraq
X

ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किया अटैक

ईरान ने अमेरिका के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए कतर और इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। कतर की राजधानी दोहा में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। जानिए अब तक क्या हुआ है।

Iran US Attack: ईरान ने अमेरिका के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कतर और इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। इजरायली मीडिया हारेत्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी बेस पर छह मिसाइलें और इराक स्थित एक अमेरिकी बेस पर एक मिसाइल दागी है।

इस हमले के बाद कतर की राजधानी दोहा में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। रॉयटर्स को एक प्रत्यक्षदर्शी ने इसकी पुष्टि की है। ईरानी शासन के टेलीविजन स्टेशन ने रिपोर्ट दी है कि ईरान ने खाड़ी में अमेरिकी सैन्य ठिकानों के खिलाफ 'Operation Basharat al-Fath' शुरू किया है।

मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच यह हमला बेहद गंभीर माना जा रहा है।

कतर ने आधिकारिक तौर पर अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले की पुष्टि की है। हालांकि, इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अब, देखना होगा कि क्या अमेरिका पलटलवार करता है या फिर युद्ध यहीं थम जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story