Israel-Iran War: ईरान-इजराइल ने किया युद्धविराम का उल्लंघन, राष्ट्रपति ट्रम्प हुए गुस्से से लाल, रूस का भी आया बयान

Israel-Iran War: ईरान और इजराइल के बीच 11 दिनों से जंग छिड़ी है। मंगलवार (24 जून) को युद्ध का 12वां दिन है। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ मिसाइल-ड्रोन हमले किए। बमबारी कर तबाही मचाई। अमेरिका ने इजराइली का साथ दिया। ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हमला करके जंग में एंट्री की। इजराइल के हमले से ईरान में अब तक 657 लोगों की मौत हुई है। 2000 से ज्यादा घायल हैं। ईरानी अटैक से इजराइल में 29 लोग मारे गए हैं। 900 से ज्यादा घायल हैं।
ट्रम्प ने सीजफायर का किया दावा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार तड़के 3:30 बजे दावा किया कि ईरान और इज़राइल के बीच युद्धविराम तय हो गया है। ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा-उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दोनों देशों के बीच 12 घंटे में एक पूर्ण युद्धविराम लागू होगा। पहले 12 घंटों के लिए ईरान हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा। इसके बाद अगले 12 घंटों के लिए इजराइल हथियार डालेगा।
Donald J. Trump Truth Social 06.23.25 06:02 PM EST pic.twitter.com/hEz0w4FUC9
— Commentary Donald J. Trump Posts From Truth Social (@TrumpDailyPosts) June 23, 2025
भगवान दुनिया को आशीर्वाद दे
ट्रम्प ने कहा-मैं इजरायल और ईरान को बधाई देना चाहूंगा कि उनके पास वह सहनशक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता है जिससे वे उस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं जिसे "12 दिवसीय युद्ध" कहा जाना चाहिए। यह एक ऐसा युद्ध है जो सालों तक चल सकता था और पूरे मध्य पूर्व को नष्ट कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कभी नहीं होगा! भगवान इजरायल को आशीर्वाद दें, भगवान ईरान को आशीर्वाद दें, भगवान मध्य पूर्व को आशीर्वाद दें, भगवान संयुक्त राज्य अमेरिका को आशीर्वाद दें और भगवान पूरी दुनिया को आशीर्वाद दें!
ईरान ने किया खारिज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइली सेना के प्रवक्ता ने सीजफायर को लेकर ट्रम्प के बयान पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने ट्रम्प के युद्धविराम के दावे को नकारते हुए स्पष्ट किया है कि फिलहाल इज़राइल के साथ किसी भी तरह का अंतिम समझौता नहीं हुआ है। अब्बास ने यह भी कहा कि यदि इज़राइल ईरानी नागरिकों पर हमले बंद करता है, तो ईरान भी जवाबी हमला नहीं करेगा।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने ट्वीट किया, "जैसा कि ईरान ने बार-बार स्पष्ट किया है: इजरायल ने ईरान पर युद्ध शुरू किया है न कि इसके विपरीत। अभी तक, युद्ध विराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई "समझौता" नहीं हुआ है, बशर्ते इजरायली शासन ईरानी लोगों के… pic.twitter.com/Pvvi5UajqN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2025
4 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला
ट्रम्प के सीजफायर ऐलान के बाद ईरान ने इजराइल पर 4 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। एक मिसाइल बीर्शेबा शहर में एक इमारत पर गिरी। मेडिकल टीम ने बताया कि 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए हैं। इजराइल में साइरन बज रहे हैं। सरकार की ओर से अलर्ट भेजा गया है। सभी नागरिकों को बंकर में रहने की सलाह दी गई है।
'हम किसी के आगे नहीं झुकेंगे'
इससे पहले ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इलाके में अमेरिकी आक्रामकता की निंदा की थी। उन्होंने एक जलते हुए अमेरिकी झंडे की तस्वीर पोस्ट की। जिसके बैकग्राउंड में एक युद्धग्रस्त क्षेत्र, जलती हुई इमारतें और एक अंधेरा, धुंआदार आसमान है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा-हमने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और हम किसी भी परिस्थिति में किसी से कोई उत्पीड़न स्वीकार नहीं करेंगे। हम किसी के उत्पीड़न के आगे झुकेंगे नहीं, यह ईरानी राष्ट्र का लॉजिक है।
Live Updates
- 24 Jun 2025 5:22 PM
सीजफायर उल्लंघन के बाद रूस का पहला बयान
ईरान-इजराइल के बीच युद्धविराम उल्लंघन के पर रूस ने भी प्रतिक्रिया दी है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि युद्धविराम कब तक टिकेगा कहना मुश्किल है।
- 24 Jun 2025 5:17 PM
युद्धविराम का उल्लंघन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित पूर्ण युद्धविराम के कुछ ही घंटों बाद ही इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर हलमा किया। इजराइल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईरान ने पहले सीजफायर तोड़ा है। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह दोनों देशों से नाखुश हैं।
#WATCH | US President Donald Trump says, "They (Iran) violated, but Israel violated it too. As soon as we made the deal, Israel came out and dropped a load of bombs... We basically have two countries that have been fighting so long and so hard that they don’t know what the f***… pic.twitter.com/0N4ddhpWul
— ANI (@ANI) June 24, 2025 - 24 Jun 2025 12:27 PM
सभी मकसद पूरे कर लिए हैं
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रम्प के सीजफायर पर सहमति जता दी है। इजराइली PMO ने मंगलवार को कहा-इजराइली सेना ने ईरान में अपने सभी मकसद पूरे कर लिए हैं। PMO ने बताया कि नेतन्याहू आज आधिकारिक बयान देंगे।इज़रायली सरकार ने एक बयान जारी किया, "...इज़रायल राष्ट्रपति ट्रम्प और अमेरिका को उनके रक्षात्मक समर्थन और ईरानी परमाणु खतरे को दूर करने में उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद देता है। ऑपरेशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के मद्देनजर, और राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ पूर्ण समन्वय में इज़रायल… pic.twitter.com/eWr6SVtFsB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2025 - 24 Jun 2025 11:20 AM
अब सीजफायर लागू, प्लीज इसे न तोड़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर से सीजफायर को लेकर पोस्ट किया है। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा- अभी से सीजफायर लागू होता है। प्लीज इसे न तोड़ें। इससे पहले ट्रम्प ने आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर सीजफायर का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि यह अगले 6 घंटे में लागू हो जाएगा।#IsraelIranConflict | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट करते हुए लिखा: "युद्धविराम अब प्रभावी है। कृपया इसका उल्लंघन न करें..." pic.twitter.com/JVDekZiPp7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2025 - 24 Jun 2025 9:20 AM
4 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला
ट्रम्प के सीजफायर ऐलान के बाद ईरान ने इजराइल पर 4 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। एक मिसाइल बीर्शेबा शहर में एक इमारत पर गिरी। मेडिकल टीम ने बताया कि 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए हैं। इजराइल में साइरन बज रहे हैं। सरकार की ओर से अलर्ट भेजा गया है। सभी नागरिकों को बंकर में रहने की सलाह दी गई है। - 24 Jun 2025 9:13 AM
ईरान ने इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से बोला हमला
ईरान ने इजराइल पर चौथी बार बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। ईरानी सेना ने इसकी पुष्टि की है। इजराइल में पिछले एक घंटे में तीसरी बार साइरन बज रहे हैं। इस दौरान सरकार की ओर से अलर्ट भेजा गया है। सभी नागरिकों को बंकर में रहने की सलाह दी गई है। - 24 Jun 2025 8:10 AM
बैलिस्टिक मिसाइल से हमला
ईरान ने इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। हमले में किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। इजराइली सरकार ने एक लोगों को हमले का अलर्ट भेजा है। - 24 Jun 2025 8:04 AM
इजराइल की राजधानी तेल अवीव में सरकार की ओर से लोगों को हमले का अलर्ट भेजा गया है और सायरन बज रहे हैं।
- 24 Jun 2025 8:01 AM
ट्रम्प के ऐलान के बाद इजराइल ने ईरान पर किए हमले
डोनाल्ड ट्रम्प के सीजफायर के ऐलान के दावे के बाद भी ईरान-इजराइल जंग जारी है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प के ऐलान के 3 घंटे बाद इजराइल ने ईरान पर नए हमले किए हैं। इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने भी कहा था कि सुबह 6 बजे तक (भारतीय समय के मुताबिक) ईरानी सैनिक जंग लड़ते रहे। बता दें कि ट्रम्प के ऐलान से पहले ईरान ने कतर में अमेरिका के अल-उदीद एयर मिलिट्री बेस पर 19 मिसाइलें दागीं थीं। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
