Iran Israel war: ट्रंप की ईरान को सख्त चेतावनी, कहा- अमेरिका पर हमला हुआ तो होगा अब तक का सबसे बड़ा सैन्य प्रहार

Donald Trump found GUILTY on all counts
X
Donald Trump
ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका की चेतावनी, ट्रंप बोले- अमेरिका पर हमला हुआ तो होगा सबसे बड़ा सैन्य प्रहार। जानिए अब तक की पूरी स्थिति।

Iran Israel war 2025 : ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष ने मध्य पूर्व में तनाव बढ़ा दिया है। दोनों देशों के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों का सिलसिला जारी है। इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, अगर अमेरिका पर हमला हुआ, तो इतिहास का सबसे बड़ा सैन्य जवाब मिलेगा।

ट्रंप ने की समझौते की पेशकश
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ" पर लिखा कि अमेरिका का इन हमलों में कोई हाथ नहीं है, लेकिन ईरान ने अगर उकसाया, तो अमेरिका पीछे नहीं हटेगा। साथ ही ट्रंप ने यह भी दावा किया कि वे इस युद्ध को शांति समझौते के जरिए रोक सकते हैं।

डिफेंस मिनिस्ट्री पर हमला
इस बीच, इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने ईरान के न्यूक्लियर रिसर्च फैसिलिटी और डिफेंस मिनिस्ट्री मुख्यालय पर हमले की पुष्टि की है। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल की एनर्जी फैसिलिटी को टारगेट किया। यरुशलम और तेल अवीव में हवाई हमले के सायरन गूंजते रहे।

ईरान को रोकना जरूरी
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को रोकना राष्ट्रीय अस्तित्व का सवाल है। यह ऑपरेशन तब तक चलेगा, जब तक खतरा पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता।

तेल डिपो और परमाणु ठिकानों पर हमले
डोनाल्ड ट्रंप ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब इजरायल ने तेहरान स्थित ईरानी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय सहित कई तेल डिपो और परमाणु ठिकानों पर हमले का दावा किया है। वहीं ईरान की ओर से इजरायल के ऊर्जा केंद्रों और फाइटर जेट्स को ईंधन देने वाली फैक्ट्रियों को निशाना बनाने का दावा किया है। यरुशलम और तेल अवीव में एयर रेड सायरन की आवाजें सुनी गईं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story