Trump on trade talks: ट्रंप बोले अंतिम चरण में पहुंचा भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता, पीयूष गोयल ने किया समर्थन

ट्रंप बोले अंतिम चरण में पहुंचा भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता, पीयूष गोयल ने किया समर्थन
X
भारत और अमेरिका अब टैरिफ को लेकर डील के काफी निकट पहुंच गए हैं। यह समझौता शुल्क संरचना, बाजार पहुंच, निवेश प्रवाह और रणनीतिक व्यापार को नया संतुलन दे सकता है।

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौता अंतिम चरण में पहुंच गया है। ट्रंप ने कहा एक ऐसा सौदा तैयार हो रहा है जो सभी पक्षों के लिए लाभकारी साबित होगा। सर्जियो गोर को भारत के नए राजदूत के रूप में शपथ दिलाने के लिए आयोजित समारोह में उन्होंने कहा अमेरिकी टैरिफ आगे चलकर कम किए जा सकते हैं।

ट्रंप ने कहा भारत पर उच्च टैरिफ का कारण रूस से कच्चे तेल की खरीद रही। हाल में भारत ने रूस से तेल की खरीद में कमी की है। इस लिए टैरिफ कम करमो पर विचार किया जा रहा है। द्विपक्षीय तनाव का प्रमुख कारण खत्म हो गया है।

उधर, भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी स्वीकार किया है कि वार्ताएं सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही हैं, हालांकि कई संवेदनशील और जटिल मुद्दों के समाधान में समय लग रहा है। मार्च 2025 से अब तक पांच दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं।

पीयूष गोयल ने कहा वार्ता का पहला चरण 2025 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। दोनों देशों का उद्देश्य मौजूदा 191 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाकर 2030 तक 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है।

राहत की बात यह है कि भारत और अमेरिका अब टैरिफ को लेकर डील के काफी निकट पहुंच गए हैं। यह समझौता शुल्क संरचना, बाजार पहुंच, निवेश प्रवाह और रणनीतिक व्यापार को नया संतुलन दे सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story