इमरान खान की मौत हो गई?: अदियाला जेल प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

Imran Khan Health Update
X

Imran Khan Health Update

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत और सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही मौत की अफवाहों पर अदियाला जेल प्रशासन ने प्रतिक्रिया दी है। जेल अधिकारियों ने बताया कि इमरान खान बिल्कुल सुरक्षित हैं और उन्हें पूरा इलाज मिल रहा है।

Imran Khan Health Update: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत और सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के बीच अदियाला जेल प्रशासन ने आधिकारिक बयान जारी कर चुप्पी तोड़ दी है। प्रशासन ने साफ कहा है कि इमरान खान का किसी अन्य जगह ट्रांसफर नहीं हुआ है, और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें मेडिकल सुविधाएं भी नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जेल अधिकारियों ने पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल जियो के हवाले से बताया कि इमरान खान के स्वास्थ्य पर फैल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और उन पर कड़ी निगरानी की जा रही है।

गुरुवार सुबह X (ट्विटर) पर PTI ने बयान जारी करते हुए आरोप लगाया कि अफगान और भारतीय मीडिया सहित विदेशी सोशल मीडिया अकाउंट्स से इमरान खान की मौत से जुड़ी अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

पार्टी ने मांग की कि सरकार और गृह मंत्रालय अफवाहों को तुरंत और सार्वजनिक रूप से खारिज करे। साथ ही इमरान खान और उनके परिवार की तुरंत मुलाकात सुनिश्चित की जाए और उनकी सेहत, सुरक्षा व मौजूदा स्थिति पर पारदर्शी स्टेटमेंट जारी किया जाए।

सोशल मीडिया पर उड़ी मौत की अफवाहें

कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स ने दावा किया कि इमरान खान को सेना प्रमुख आसिम मुनीर और ISI प्रशासन के आदेश पर मार दिया गया है।

हालांकि, इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और जेल प्रशासन ने इनको पूरी तरह फर्जी बताया है।

एक महीने से परिवार को मुलाकात की अनुमति नहीं

इमरान खान की बहनें- नोरीन नियाजी, अलीमा खान और डॉ. उजमा खान पिछले एक महीने से न मिलने देने के विरोध में जेल के बाहर धरने पर बैठी हैं।

उनका दावा है कि इमरान खान की सेहत को लेकर परिवार बेहद चिंतित है लेकिन सरकार मुलाकात की अनुमति नहीं दे रही।

प्रदर्शन के दौरान बहनों और समर्थकों पर हिंसा का आरोप

खान की बहनों के अनुसार, जब वे जेल के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थीं, तो पंजाब पुलिस ने अंधेरे में अचानक हमला कर दिया।

नोरीन नियाजी ने आरोप लगाते हुए कहा, ''हमें बिना किसी उकसावे के मारा-पीटा गया। मुझे बालों से पकड़कर जमीन पर पटका और सड़क पर घसीटा गया।''

PTI के अनुसार, वहां मौजूद अन्य महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story