US government shutdown: अमेरिकी शटडाउन समझौते की उम्मीदों के बीच सोने और एशियाई शेयर बाजारों में देखने को मिली तेजी

अमेरिकी शटडाउन समझौते की उम्मीदों के बीच सोने और एशियाई शेयर बाजारों में देखने को मिली तेजी
X

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी सरकार के शटडाउन के खत्म होने की संभावनाओं के बीच वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल बन गया है। इसकी वजह से एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली, सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिली। जबकि, नैस्डैक इंडेक्स में महीनों बाद मजबूत उछाल दर्ज की।

निवेशकों को उम्मीद है अमेरिकी शटडाउन खत्म होने से फंडिंग बहाल होने वाली है। सोना करीब 3% चढ़कर 4100 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गया है, जो संकेत है निवेशक आर्थिक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित संपत्तियों की ओर झुक रहे हैं।

दूसरी ओर, नैस्डैक 2.3% बढ़ा है क्योंकि पिछले सप्ताह एआई कंपनियों के मूल्यांकन और लाभ को लेकर उठी आशंकाओं के चलते आई गिरावट से बाजार उबर रहा है। द. कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई भी मजबूत हुए है।

चीन और हांगकांग के बाजार आज ऊंचाई पर खुले। अमेरिका में शटडाउन खत्म करने का समझौता सीनेट की शुरुआती बाधा पार कर चुका है, पर अंतिम मंजूरी बाकी है। यदि समझौता समय पर पास नहीं हुआ, तो यह तेजी उलट सकती है।

पोलिमार्केट जैसे प्रिडिक्शन प्लेटफॉर्म सप्ताह के अंत तक शटडाउन खत्म होने की संभावना निश्चित मान रहे हैं। शटडाउन खत्म होने के बाद आर्थिक आंकड़े फिर प्रकाशित होंगे। जिनके आधार पर फेड एक और कटौती का निर्णय लेने वाला है।

इस बीच, जापानी येन कमजोर होकर नौ माह के निचले स्तर पर जा पहुंचा है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने के बाद थोड़ा संभली है, 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.147% तक चढ़ी, लेकिन बाद में 4.11% पर स्थिर हो गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story