गाजा युद्ध: मौत का आंकड़ा 66,000 पार, अकाल और तबाही के बीच नेतन्याहू का सख्त बयान

Gaza Death Toll 66000 Israel Hamas War
X

Israel Hamas War 

इजरायल-हमास युद्ध में गाजा में मौत का आंकड़ा 66,000 से ऊपर पहुंच गया है। गाजा हेल्थ मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में बड़ी संख्या महिलाएं और बच्चे हैं। हालात अकाल जैसे हैं, जबकि पीएम नेतन्याहू ने UN में दिया कड़ा बयान।

Israel Hamas War: गाजा में इजरायल-हमास युद्ध का संकट लगातार गहराता जा रहा है। गाज़ा के हेल्थ मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, अब तक 66,005 लोग मारे जा चुके हैं और 1,68,162 घायल हुए हैं। मंत्रालय का कहना है कि सिर्फ पिछले 24 घंटों में 79 शव अस्पतालों में लाए गए।

हालांकि मंत्रालय प्रत्यक्ष रूप से नागरिक और उग्रवादियों की अलग पहचान नहीं बताता, लेकिन उसका कहना है कि आधे मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

इजरायल की सैन्य कार्रवाई ने गाज़ा के बड़े हिस्से को मलबे में तब्दील कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 90% आबादी को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है और हालात इतने खराब हो चुके हैं कि विशेषज्ञों ने गाज़ा सिटी को 'भुखमरी की स्थिति' में घोषित कर दिया है।

संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवीय संगठनों ने गाज़ा हेल्थ मंत्रालय के आंकड़ों को विश्वसनीय माना है, बावजूद इसके कि मंत्रालय हमास प्रशासन के अधीन है।

नेतन्याहू का सख्त बयान

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में शुक्रवार को दिए गए संबोधन में तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर के हमलों के बाद फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा देना उतना ही खतरनाक है, जितना 9/11 हमले के बाद न्यूयॉर्क के पास अल-कायदा को राज्य देना।

नेतन्याहू ने कहा, 'यह पागलपन है, और हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे।''

उन्होंने पश्चिमी देशों की ओर से फिलिस्तीन को राज्य मान्यता देने के कदमों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इससे यहूदी और निर्दोष लोगों पर हमले और बढ़ेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story