France Govt Collapse: फ्रांस में फिर गिरी सरकार, राष्‍ट्रपति मैक्रों को नए PM की तलाश

French President Emmanuel Macron and Prime Minister Francois Bayrou
X

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू।

France Govt Collapse: फ्रांस में 12 महीने के अंदर ही प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू की सरकार गिर गई। संसद में उनकी सरकार विश्वास मत हासिल नहीं कर पाई।

France Govt Collapse: फ्रांस में एक बार फिर सरकार गिरने से राजनीतिक उथल-पुथल हो गई है। सोमवार को फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू संसद में विश्वास मत हासिल करने में नाकामयाब रहे। इसके कारण उनकी सरकार सत्ता से बाहर हो गई। फ्रांस की संसद में फ्रांस्वा बायरू सरकार के समर्थन में 194 वोट पड़े, जबकि उनके विरोध में 364 वोट डाले गए। इसी के साथ अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है।

अब राष्ट्रपति मैक्रों को फ्रांस के नए प्रधानमंत्री की तलाश है। राष्ट्रपति मैक्रों को 12 महीने के अंदर ही चौथा नया प्रधानमंत्री खोजना पड़ रहा है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में ही मैक्रों ने बायरू (74) को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। फ्रांस्वा बायरू 9 महीने तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे। आज वो अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

क्यों लाया गया था विश्वास मत प्रस्ताव?

फ्रांस्वा बायरू ने अपनी सरकार बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम बायरू ने खुद ही अचानक संसद में विश्वास मत प्रस्ताव लाने की मांग की थी। उनका कहना था कि फ्रांस का बजट घाटा यूरोपीय यूनियन की तय सीमा यानी 3 फीसदी से करीब दोगुना हो चुका है। फ्रांस का कर्ज देश के जीडीपी से 114 फीसदी ज्यादा तक पहुंच गया है।

ऐसे में फ्रांस को कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए पीएम बायरू ने साल 2026 तक 44 अरब यूरो की बचत करने की योजना पेश की थी। इसके लिए संसद में विश्वास मत प्रस्ताव लाया गया। संसद में वोटिंग से पहले बायरू ने कहा था, 'आप मेरी सरकार गिरा सकते हैं, लेकिन वास्तविकता को मिटा नहीं सकते। खर्चे बढ़ते रहेंगे, और पहले से असहनीय कर्ज का बोझ और भारी और महंगा होगा।' हालांकि विपक्षी दल उनके प्रस्ताव से सहमत नहीं थे, जिसके कारण उन्होंने विरोध में वोटिंग करके पीएम बायरू की सरकार गिरा दी।

अब आगे क्या होगा?

फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू की सरकार गिरने के बाद राष्ट्रपति मैक्रों को कुछ ही दिनों में नया पीएम नियुक्त करना होगा। जब तक नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक फ्रांस्वा बायरू अस्थायी पीएम के रूप में पद पर बने रह सकते हैं। राष्ट्रपति मैक्रों को ऐसे नेता की तलाश है, जो संसद में विपक्षी दलों के बीच सहमति बना सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story