Epstein Sex Scandal: 30 हजार नए पेज जारी, फ्लाइट लॉग्स में ट्रंप का नाम; DOJ ने किया बचाव

नए Epstein Files में ट्रंप के एपस्टीन जेट से सफर का जिक्र, लेकिन DOJ ने सभी आरोपों को बताया निराधार।
अमेरिकी न्याय विभाग ने 23 दिसंबर 2025 को दिवंगत फाइनेंसर और दोषी सेक्स अपराधी Jeffrey Epstein से जुड़ी जांच फाइलों का एक नया और बड़ा बैच सार्वजनिक किया है। यह रिलीज़ लगभग 30,000 पेजों की है, जिसमें फ्लाइट लॉग्स, ईमेल्स, दर्जनों तस्वीरें और कुछ वीडियो क्लिप शामिल हैं। हालांकि, पीड़ितों की पहचान और गोपनीयता की रक्षा के लिए कई हिस्सों को रेडैक्ट (छिपाया) गया है।
ट्रंप का नाम एपस्टीन के प्राइवेट जेट लॉग्स में
नए दस्तावेजों में सबसे ज्यादा चर्चा एपस्टीन के प्राइवेट जेट के फ्लाइट लॉग्स को लेकर हो रही है। इन लॉग्स में अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump का नाम कई उड़ानों में यात्री के रूप में दर्ज है। हालांकि, न्याय विभाग ने साफ किया है कि ट्रंप पर किसी भी प्रकार का आपराधिक आरोप नहीं लगाया गया है।
जनवरी 2020 के एक ईमेल में एक सहायक अमेरिकी अटॉर्नी ने लिखा है कि ट्रंप ने 1993 से 1996 के बीच कम से कम आठ बार एपस्टीन के जेट में यात्रा की। इन यात्राओं में से चार उड़ानों में एपस्टीन की करीबी सहयोगी Ghislaine Maxwell भी मौजूद थीं।
The Department of Justice has officially released nearly 30,000 more pages of documents related to Jeffrey Epstein.
— U.S. Department of Justice (@TheJusticeDept) December 23, 2025
Some of these documents contain untrue and sensationalist claims made against President Trump that were submitted to the FBI right before the 2020 election. To be…
परिवार के साथ और अकेली उड़ानों का भी जिक्र
दस्तावेजों के अनुसार, कुछ यात्राओं में ट्रंप अपनी तत्कालीन पत्नी मार्ला मैपल्स, बेटी टिफनी और बेटे एरिक के साथ भी सफर करते दिखते हैं। एक उड़ान ऐसी भी बताई गई है, जिसमें केवल ट्रंप और एपस्टीन ही मौजूद थे। वहीं, एक अन्य फ्लाइट में 20 वर्षीय एक महिला का जिक्र है, जिसका नाम रेडैक्ट कर दिया गया है। दो उड़ानों में शामिल महिलाएं मैक्सवेल केस में संभावित गवाह मानी जा रही हैं।
DOJ और FBI की सफाई: आरोप निराधार
रिलीज के तुरंत बाद United States Department of Justice ने बयान जारी कर कहा कि ट्रंप से जुड़े कुछ दावे 2020 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही Federal Bureau of Investigation को सौंपे गए थे और उन्हें झूठा व सनसनीखेज पाया गया। विभाग के मुताबिक, यदि इनमें कोई सच्चाई होती तो अब तक कानूनी कार्रवाई हो चुकी होती।
एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत रिलीज
ये सभी दस्तावेज ‘एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट’ के तहत जारी किए गए हैं। इस कानून को कांग्रेस ने पारित किया था और नवंबर 2025 में राष्ट्रपति ट्रंप ने इस पर हस्ताक्षर किए, हालांकि पहले वे इसके कुछ प्रावधानों का विरोध कर चुके थे। इससे पहले जारी हुए बैचों में भारी रेडैक्शन को लेकर रिपब्लिकन सांसदों ने नाराजगी भी जताई थी।
क्लिंटन की तस्वीरें भी चर्चा में
पहले जारी दस्तावेजों में पूर्व राष्ट्रपति Bill Clinton की एपस्टीन और मैक्सवेल के साथ कुछ नई तस्वीरें भी सामने आई थीं। हालांकि, क्लिंटन पर भी किसी प्रकार का आपराधिक आरोप नहीं है।

एपस्टीन की फाइलों से ली गई एक तस्वीर में दो युवतियां बिकनी में पोज दे रही हैं, जिनमें से एक सिगरेट पी रही है। तस्वीर: u.s. department of justice

फाइल्स जारी होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान
अमेरिका में Jeffrey Epstein से जुड़े मामलों ने एक बार फिर सियासी और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है। 23 दिसंबर 2025 को अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा एपस्टीन जांच से जुड़े करीब 30 हजार पन्नों के दस्तावेज सार्वजनिक किए जाने के बाद राष्ट्रपति Donald Trump ने इस पर खुलकर अपनी चिंता जाहिर की है।
ट्रंप ने कहा है कि इन फाइलों के सार्वजनिक होने से कई ऐसे निर्दोष लोगों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है, जिनका एपस्टीन के अपराधों से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन वे कभी सामाजिक या व्यावसायिक कारणों से उससे मिले थे।
मार-ए-लागो में पत्रकारों से बातचीत
सोमवार को फ्लोरिडा स्थित अपने प्रसिद्ध रिसॉर्ट मार-ए-लागो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि एपस्टीन फाइल्स को जिस तरह से पेश किया जा रहा है, उससे गलत संदेश जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी व्यक्ति का केवल एपस्टीन से मिलना या किसी तस्वीर में साथ दिखना, उसे अपराधी साबित नहीं करता।
ट्रंप के मुताबिक, यह पूरा विवाद रिपब्लिकन पार्टी की उपलब्धियों और उनकी प्रशासनिक सफलताओं से ध्यान भटकाने की एक साजिश भी हो सकता है।
“मेरी भी एपस्टीन के साथ तस्वीरें हैं” – ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी स्वीकार किया कि उनकी खुद की भी एपस्टीन के साथ कुछ तस्वीरें मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में पाम बीच का सामाजिक माहौल ऐसा था, जहां कई लोग एपस्टीन से मिलते-जुलते थे।
ट्रंप ने कहा,
“उस समय पाम बीच में बहुत से लोग एपस्टीन को जानते थे। इसका मतलब यह नहीं कि वे उसके अपराधों में शामिल थे। इस मामले को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है।”
बड़े नाम, लेकिन कोई नया खुलासा नहीं
कुल मिलाकर, यह नया बैच एपस्टीन के शक्तिशाली और प्रभावशाली लोगों से संबंधों को उजागर करता है, लेकिन कोई नया बड़ा या निर्णायक खुलासा नहीं करता। न्याय विभाग का कहना है कि पीड़ितों की सुरक्षा और गोपनीयता सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए कई जानकारियां छिपाई गई हैं।
