Epstein Sex Scandal: सामने आईं चौंकाने वाली तस्वीरें, हॉट-टब में दिखे बिल क्लिंटन; हजारों फाइलें सार्वजनिक

सामने आईं चौंकाने वाली तस्वीरें, हॉट-टब में दिखे बिल क्लिंटन; हजारों फाइलें सार्वजनिक
X

हॉट टब में एक महिला के साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन।

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत शुक्रवार रात ढाई बजे (भारतीय समय के मुताबिक) तीन लाख दस्तावेज जारी कर दिए हैं। जिसमें कईं नामचीन हस्तियों की तस्वीरें और दस्तावेज शामिल हैं।

Epstein Case Update: अमेरिका में जेफ्री एपस्टीन से जुड़े मामले ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने शुक्रवार देर रात (भारतीय समय के अनुसार करीब ढाई बजे) इस बहुचर्चित जांच से जुड़े करीब तीन लाख दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए हैं। इन फाइलों में अमेरिका और दुनिया की कई नामचीन हस्तियों की तस्वीरें और दस्तावेज शामिल हैं, जिनके सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।


पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन एक स्विमिंग पूल में दो महिलाओं के साथ नहाते दिख रहे हैं। इसमें एक जेफ्री एपस्टीन की प्रेमिका गिजलेन मैक्सवेल हैं

जारी किए गए दस्तावेजों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप स्टार माइकल जैक्सन, हॉलीवुड अभिनेता क्रिस टकर, ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू समेत कई प्रभावशाली लोगों की तस्वीरें सामने आई हैं। कुछ तस्वीरों में बिल क्लिंटन लड़कियों के साथ पूल पार्टी और निजी आयोजनों में नजर आ रहे हैं। हालांकि कई फोटो को लेकर यह साफ नहीं हो पाया है कि वे कब और कहां की हैं।


पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, शांटे डेविस के साथ हैं। शांटे ने बाद में जेफरी एपस्टीन के खिलाफ गवाही दी थी।

जस्टिस डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया कि ये फाइलें पहले चार सेट में जारी की गईं और कुछ घंटे बाद एक और सेट सार्वजनिक किया गया। कुल मिलाकर इसमें 3,500 से ज्यादा फाइलें शामिल हैं, जिनका डाटा आकार करीब 2.5 जीबी से अधिक है। विशेषज्ञों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर दस्तावेज जारी होने के बाद इनके असर का आकलन तुरंत करना मुश्किल है, क्योंकि एपस्टीन से जुड़ी कई जानकारियां पहले भी सामने आ चुकी हैं।


पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ एक महिला बैठी है। महिला का चेहरा छिपा दिया गया है।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ दस्तावेज अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। इसकी वजह यह बताई गई है कि कुछ मामलों की जांच अभी जारी है या फिर वे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए हैं।


मशहूर गायक माइकल जैक्शन (बाएं), पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (बीच में) और अमेरिकी होस्ट ओप्रा विन्फ्रे। एक महिला का चेहरा छिपा दिया गया है।

अब तक जिन मशहूर हस्तियों की तस्वीरें या नाम सामने आए हैं, उनमें डोनाल्ड ट्रम्प, बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन, प्रिंस एंड्रयू और सारा फर्ग्यूसन, ओप्रा विन्फ्रे, केविन स्पेसी, क्रिस टकर और अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन शामिल बताए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि जेफ्री एपस्टीन एक फाइनेंसर और दोषी यौन अपराधी था, जिसकी मौत साल 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में हो गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 18 नवंबर को एक कानून पर हस्ताक्षर कर आदेश दिया था कि एपस्टीन से जुड़े सभी दस्तावेज 30 दिन के भीतर सार्वजनिक किए जाएं। इसी आदेश के तहत अब ये फाइलें सामने आई हैं।

इन दस्तावेजों में एक पीड़िता के बयान ने भी ध्यान खींचा है। एक सिविल मुकदमे में महिला ने आरोप लगाया कि किशोरावस्था के दौरान उसे एपस्टीन और उसकी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल ने भर्ती किया था और बाद में फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट ले जाया गया, जहां उसकी मुलाकात डोनाल्ड ट्रम्प से कराई गई। हालांकि दस्तावेजों में साफ किया गया है कि ट्रम्प पर कोई आपराधिक आरोप नहीं हैं।

फिलहाल, इतने बड़े पैमाने पर जारी हुई फाइलों के विश्लेषण में समय लगेगा। आने वाले दिनों में इन दस्तावेजों से और कौन-कौन से खुलासे होते हैं, इस पर दुनिया भर की नजर बनी हुई है।

मशहूर हस्तियों की तस्वीरें देखें-


जेफ्री एपस्टीन की गोद में नाबालिग लड़की हुई बैठी दिख रही है। इस दौरान लड़की कुछ खा रही है।


प्राइवेट जेट में प्रेमिका घिसलीन मैक्सवेल के साथ जेफ्री एपस्टीन।


गिजलेन मैक्सवेल के साथ मिक जैगर। मिक प्रसिद्ध रॉक बैंड 'द रोलिंग स्टोन्स' (The Rolling Stones) के लीड सिंगर हैं।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story