एपस्टीन सेक्स स्कैंडल: खुली फाइल, 68 नई तस्वीरें जारी; बिल गेट्स से गूगल के सर्गेई तक... नामचीन हस्तियों के बड़े खुलासे

खुली फाइल, 68 नई तस्वीरें जारी; बिल गेट्स से गूगल के सर्गेई तक... नामचीन हस्तियों के बड़े खुलासे
X

दुनिया का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल। 

जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में 68 नई तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें बिल गेट्स, वुडी एलन, सर्गेई ब्रिन समेत कई प्रभावशाली लोगों के साथ एपस्टीन नजर आ रहा है। DOJ को 2025 तक फाइलें जारी करनी होंगी।

अमेरिका में यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े मामले ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। गुरुवार को अमेरिकी हाउस डेमोक्रेट्स ने एपस्टीन की संपत्ति से जुड़ी 68 नई तस्वीरें सार्वजनिक कीं, जिनमें उसके कई अमीर और प्रभावशाली लोगों से संबंध सामने आते दिख रहे हैं।

इन तस्वीरों में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, मशहूर फिल्ममेकर वुडी एलन, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन, दार्शनिक नोम चॉम्स्की और डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन जैसे नाम नजर आते हैं।

डेमोक्रेट्स ने साफ किया है कि इन तस्वीरों के जारी होने का मतलब यह नहीं है कि इनमें दिख रहे किसी भी व्यक्ति ने कोई गैरकानूनी या आपराधिक काम किया हो। कमेटी के अनुसार, तस्वीरें केवल एपस्टीन के सामाजिक संपर्कों को दिखाती हैं, न कि किसी अपराध में उनकी संलिप्तता को।


यह खुलासा ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिकी न्याय विभाग को एपस्टीन और उसकी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल से जुड़ी फाइलें सप्ताह के अंत तक सार्वजनिक करनी हैं। बताया जा रहा है कि यह कदम उस कानून के तहत उठाया गया है, जिस पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हस्ताक्षर किए थे।


तस्वीरों के इस नए सेट में सिर्फ चर्चित हस्तियों के साथ एपस्टीन की मौजूदगी ही नहीं, बल्कि कई देशों के पासपोर्ट, वीजा और पहचान पत्रों की तस्वीरें भी शामिल हैं। इनमें रूस, यूक्रेन, दक्षिण अफ्रीका और लिथुआनिया से जुड़े दस्तावेज बताए गए हैं, हालांकि निजी जानकारियों को ढक दिया गया है।


इसके अलावा कुछ स्क्रीनशॉट्स और सामग्री भी सामने आई है, जिनमें संदिग्ध मैसेज, बिना तारीख की तस्वीरें और अन्य दस्तावेज शामिल हैं। संभावित पीड़ितों की पहचान सुरक्षित रखने के लिए महिलाओं और लड़कियों के चेहरे छिपाए गए हैं।


गौरतलब है कि इससे पहले भी डेमोक्रेट्स कई चरणों में एपस्टीन से जुड़ी तस्वीरें जारी कर चुके हैं, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू जैसे नाम सामने आ चुके हैं। एपस्टीन की मौत साल 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में हुई थी, लेकिन उससे जुड़े सवाल और विवाद आज भी अमेरिकी राजनीति और न्याय व्यवस्था को झकझोर रहे हैं।

हाउस ओवरसाइट कमेटी के पास अब एपस्टीन से जुड़ी 95 हजार से ज्यादा तस्वीरों का विशाल संग्रह मौजूद है। आने वाले दिनों में इन फाइलों के सार्वजनिक होने के बाद इस मामले में और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है


इस फोटो में जेफ्री एपस्टीन 3 लड़कियों के साथ है। लड़कियों के चेहरे छिपा दिए गए हैं।

पहले भी सामने आ चुकी हैं तस्वीरें

इससे पहले भी डेमोक्रेट सांसद एपस्टीन से जुड़ी कई तस्वीरें जारी कर चुके हैं, जिनमें वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू के साथ नजर आया था। इसी साल की शुरुआत में एपस्टीन से संबंधों की जांच के बीच प्रिंस एंड्रयू से उनकी शाही उपाधियां भी छीन ली गई थीं।

नया कानून और DOJ को समयसीमा

यह पूरा मामला ऐसे समय सामने आया है, जब हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कानून पर हस्ताक्षर किए हैं। इस कानून के तहत अमेरिकी न्याय विभाग को 19 दिसंबर 2025 तक जेफ्री एपस्टीन और उसकी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल से जुड़ी सभी केस फाइलें सार्वजनिक करने का आदेश दिया गया है।


जेफ्री एपस्टीन किसी प्राइवेट जेट में एक लड़की के साथ है।

कौन था जेफ्री एपस्टीन?

जेफ्री एपस्टीन न्यूयॉर्क का एक करोड़पति फाइनेंसर था, जिसकी गिनती रसूखदार और अमीर लोगों में होती थी। उस पर 2005 में नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। वर्ष 2008 में उसे नाबालिग से सेक्स की मांग करने का दोषी ठहराया गया और 13 महीने की सजा हुई। साल 2019 में उसे सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपों में दोबारा गिरफ्तार किया गया, लेकिन मुकदमे से पहले ही उसकी जेल में मौत हो गई, जिसे आत्महत्या बताया गया।

घिसलेन मैक्सवेल को 20 साल की सजा

एपस्टीन की करीबी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल को 2021 में नाबालिगों की तस्करी में मदद करने के आरोपों में दोषी करार दिया गया था। वह फिलहाल 20 साल की सजा काट रही है।

राजनीति भी गरमाई

इस पूरे मामले पर राजनीति भी गरमा गई है। रिपब्लिकन सांसदों ने डेमोक्रेट्स पर आरोप लगाया है कि वे केवल चुनिंदा तस्वीरें जारी कर रहे हैं, जिनका उद्देश्य पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाना है। रिपब्लिकन नेताओं का दावा है कि उपलब्ध दस्तावेजों में ट्रंप के किसी भी गलत काम का कोई ठोस सबूत मौजूद नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story