'मेरी छवि से खेला': ट्रम्प ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को कोर्ट में घसीटा; 86 हजार करोड़ का मांगा हर्जाना

Donald Trump
X

Donald Trump

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार (18 जुलाई) वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और उसके मालिकों पर मानहानि का केस ठोक दिया है। ट्रम्प ने 10 अरब डॉलर हर्जाने की मांग की है।

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बड़ा कदम उठाया है। ट्रम्प ने शुक्रवार (18 जुलाई) वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और उसके मालिकों पर मानहानि का केस ठोक दिया है। ट्रम्प ने 10 अरब डॉलर (लगभग ₹86,188 करोड़ भारतीय करेंसी) हर्जाने की मांग की है। ट्रम्प ने फ्लोरिडा की संघीय अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है।


जानबूझकर झूठी और आपत्तिजनक रिपोर्ट प्रकाशित की
अमेरिका राष्ट्रपति ने न्यूज कॉर्प के मालिक रूपर्ट मर्डोक, डाउ जोन्स कंपनी और वॉल स्ट्रीट जर्नल के दो पत्रकारों को प्रतिवादी बनाया है। ट्रम्प का आरोप है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल ने जानबूझकर एक झूठी और आपत्तिजनक रिपोर्ट प्रकाशित की है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि 2003 में उन्होंने कुख्यात निवेशक जेफरी एपस्टीन को जन्मदिन पर एक मैसेज भेजा था।

ट्रम्प का दावा- आर्थिक और सामाजिक क्षति हुई
मैसेज में एक अश्लील चित्र और 'उनके साझा रहस्यों' का जिक्र था। ट्रम्प ने रिपोर्ट को बेबुनियाद, झूठी और चरित्र हनन करने वाली बताया है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा-यह रिपोर्ट उनकी प्रतिष्ठा और राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्रकाशित की गई। ट्रम्प का दावा है कि झूठी खबर से उन्हें गंभीर आर्थिक और सामाजिक क्षति हुई है।

डोनाल्ड ट्रम्प ट्रुथ सोशल' पर क्या लिखा
डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा-मैंने रूपर्ट मर्डोक से कहा था कि वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपने वाली खबर फर्जी है। इसे प्रकाशित नहीं किया जाना चाहिए। ट्रम्प ने कहा-मर्डोक ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह इस मामले को देखेंगे, लेकिन इसके बावजूद खबर छाप दी गई। ट्रम्प ने कहा-अगर उनके बारे में जेफ्री एपस्टीन केस से जुड़ा कोई सच होता तो वह सामने आ चुका होता। FBI, CIA या फिर हिलेरी क्लिंटन जैसे विरोधी लोग इसे उजागर कर चुके होते।

रूपर्ट को कटघरे में खड़ा करने का इंतजार कर रहा हूं
ट्रम्प ने कहा-मैं रूपर्ट मर्डोक को अदालत में कटघरे में खड़ा करने का इंतजार कर रहा हूं। उसका कचरे का ढेर अखबार, वॉल स्ट्रीट जर्नल, अब जवाबदेह होगा। यह मुकदमा एक ऐतिहासिक अनुभव होने वाला है। डाउ जोन्स, न्यूज कॉर्प और मर्डोक की ओर से मुकदमे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि गौरतलब है कि डाउ जोन्स वॉल स्ट्रीट जर्नल के मालिक हैं। यह न्यूज कॉर्प की सहायक कंपनी है।

WSJ की खबर में क्या है?
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2003 में कुख्यात निवेशक जेफ्री एपस्टीन के 50वें जन्मदिन के मौके पर उसकी करीबी मित्र गिसलेन मैक्सवेल ने एक विशेष एल्बम तैयार कराया था। एल्बम में टाइप की हुई एक चिट्ठी शामिल है, जिसे कथित तौर पर डोनाल्ड ट्रम्प ने एपस्टीन के लिए लिखा था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस पत्र के साथ एक नग्न महिला की एक ड्राइंग भी शामिल है, जिसमें उस महिला के निजी अंगों पर ट्रम्प के हस्ताक्षर मौजूद हैं। हालांकि, अखबार ने उस महिला की तस्वीर सार्वजनिक नहीं की है और न ही यह स्पष्ट किया है कि वह महिला कौन है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story