'मेरा टाइम खत्म': एलन मस्क ने छोड़ा 'ट्रम्प सरकार' का साथ; 5 महीने ही दी सेवा, पढ़िए 'X' पोस्ट

एलन मस्क ने छोड़ा ट्रम्प सरकार का साथ; 5 महीने ही दी सेवा, पढ़िए X पोस्ट
X
Elon Musk: अमेरिका के अरबपति एलन मस्क ने 'ट्रम्प सरकार' का साथ छोड़ दिया है। गुरुवार (29 मई) को मस्क ने 'X' पर लिखा-ट्रम्प के सलाहकार के तौर पर उनका समय समाप्त हुआ। मस्क ने इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का धन्यवाद किया।

Elon Musk: अमेरिका के अरबपति एलन मस्क ने 'ट्रम्प सरकार' का साथ छोड़ दिया है। गुरुवार (29 मई) को मस्क ने 'X' पर लिखा-ट्रम्प के सलाहकार के तौर पर उनका समय समाप्त हुआ। मस्क को ट्रम्प प्रशासन में सरकारी खर्च में कटौती और नौकरशाही को कम करने के लिए बने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख की जिम्मेदारी मिली थी। मस्क ने इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का धन्यवाद किया।

पढ़िए टेस्ला के मालिक ने क्या लिखा
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने गुरुवार को X पर लिखा-चूंकि विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय समाप्त हो रहा है। मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को फिजूलखर्ची को कम करने के अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होगा क्योंकि यह सरकार में जीवन का एक तरीका बन जाएगा।

5 महीने ही दे पाए सेवा
डोनाल्ड ट्रम्प ने नवंबर 2024 में चुनाव जीतने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) नाम से नया विभाग बनाया। ट्रम्प ने सरकारी खर्च में कटौती और नौकरशाही को कम करने के लिए विभाग बनाया। ट्रम्प ने विभाग की कमान एलन मस्क को सौंपी। पद पर रहते हुए मस्क ने कई सिफारिशें कीं जिन्हें ट्रम्प प्रशासन ने लागू किया और बड़े स्तर पर प्रशासन के कामकाज से लोगों की छटनी की। 5 महीने सेवा देने के बाद गुरुवार को मस्क ने ट्रम्प सरकार का साथ छोड़ दिया। मस्क ने ट्रम्प प्रशासन से खुद को अलग करने का ऐलान किया।

मैं टेस्ला और स्पेसएक्स पर ध्यान केंद्रित करूंगा
सरकारी पद छोड़ने के बाद एलन मस्क ने कहा-अब वे पूरी तरह टेस्ला और स्पेसएक्स पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। मस्क ने यह भी कहा कि मैं अपने राजनीतिक खर्च में भी कटौती करूंगा। क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने अपनी भूमिका निभा दी है। इस बयान से स्पष्ट है कि अब मस्क राजनीति से दूरी बनाकर अपने व्यावसायिक उपक्रमों को प्राथमिकता देंगे।

मैं मस्क के हतोत्साहित होने से सहानुभूति रखता हूं
मस्क के इस बयान को कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने भी समर्थन दिया। सीनेटर रॉन जॉनसन (विस्कॉन्सिन) ने कहा कि मैं एलन के हतोत्साहित होने से सहानुभूति रखता हूं। हालांकि, राष्ट्रपति पर दबाव डालना किसी भी तरह से असर नहीं करता है। हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा-वे चाहते हैं कि सीनेट में बिल में कम से कम बदलाव हों, ताकि संतुलन बना रहे।

ट्रम्प के एक विधेयक पर जताई थी नाराजगी
ट्रम्प सरकार के एक विधेयक बिग ब्यूटिफूल बिल में मल्टी-ट्रिलियन डॉलर की टैक्स ब्रेक, रक्षा खर्च में भारी वृद्धि और आव्रजन नियंत्रण उपाय से जुड़े खर्च शामिल है। मस्क ने इसे लेकर कहा था कि यह बिल DOGE के काम को कमजोर करता है। इससे घाटा बढ़ सकता है। ट्रंप ने इस पर ओवल ऑफिस में कहा था कि मैं इसके कुछ हिस्सों से खुश नहीं हूं, लेकिन हम देखेंगे कि आगे क्या होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story