एलन मस्क के स्टारशिप में धमाका: स्टारबेस टेस्टिंग साइट पर फटा 'सुपर रॉकेट'; चारों तरफ भीषण आग और धुआं

Elon Musk Starship Blast: अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क की space-x कंपनी को बड़ा झटका लगा है। गुरुवार (19 जून) को टेक्सास के स्टारबेस टेस्टिंग साइट पर भीषण विस्फोट हो गया। स्टारशिप-36 रॉकेट टेस्टिंग के दौरान फट गया। तेज धमाका हुआ। भीषण आग भड़क उठी। चारों तरफ धुआं-धुआं। आग की लपटों ने इलाके को चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। स्थिति पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। धमाका 19 जून को सुबह 9:30 बजे हुआ।
🚨BREAKING: SpaceX’s Starship just exploded during a static fire test.
— Brian Allen (@allenanalysis) June 19, 2025
This wasn’t a launch. It was supposed to be stationary. Controlled. Safe. pic.twitter.com/OI7cF8hnMw
स्पेसएक्स की अपील- टेस्ट साइट के पास न जाएं
स्पेसएक्स ने हादसे के बाद बयान जारी किया है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि परीक्षण स्थल पर पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था थी। सभी स्टाफ सुरक्षित हैं। आस-पास रहने वाले नागरिकों को भी किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। स्पेसएक्स ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे टेस्ट साइट के करीब न जाएं, क्योंकि वहां अभी भी आग बुझाने और सफाई की प्रक्रिया चल रही है। प्रशासन ने कहा-हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। फायर डिपार्टमेंट की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।
29 जून को स्टारशिप के 10वें टेस्ट फ्लाइट का था लक्ष्य
29 जून को स्टारशिप 36 का फ्लाइट 10 के लिए आखिरी टेस्ट का लक्ष्य रखा था। 19 जून को पहले रॉकेट का दूसरा स्टैटिक फायर टेस्ट चल रहा था। टेस्ट में रॉकेट को जमीन पर ही रखकर इंजन को चालू किया जाता है ताकि लॉन्च से पहले सब कुछ ठीक है या नहीं? चेक करते हैं। टेस्टिंग के दौरान अचानक धमाका हुआ। विस्फोट ने रॉकेट को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया। विस्फोट कैसे हुआ? पता लगाने स्पेसएक्स के इंजीनियरों ने जांच शुरू कर दी है। गलती कहां हुई? इंजीनियर कारण पता लगा रहे हैं। अनुमान है कि फ्यूल टैंक सिस्टम में खराबी के कारण टेक्सास के स्टारबेस में धमाका हुआ।
लाइव दिखाया जा रहा था टेस्ट
नासा स्पेसफ्साइट यूट्यूब चैनल पर स्टारशिप-36 के टेस्ट को लाइव दिखाया जा रहा था। कमेंट्री में बताया गया कि फ्यूल लोडिंग प्रक्रिया शुरू होने के लगभग 30 मिनट बाद विस्फोट हुआ। बता दें कि एलन मस्क का सपना इंसानों को मंगल पर ले जाने का है। स्टारशिप इस मिशन का अहम हिस्सा है। यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली और पुन: उपयोग योग्य रॉकेट माना जाता है। लेकिन इस साल स्टारशिप के साथ कई असफलताएं हुई हैं। दो टेस्ट फ्लाइट्स पहले ही विस्फोट का शिकार हो चुकी हैं। स्पेसएक्स का कहना है कि हर असफलता से सीख लेकर वे रॉकेट को बेहतर बनाएंगे।
