Elon Musk का बड़ा दावा: अगले 10-20 साल में काम करना हो जाएगा ‘ऑप्शनल’, AI और रोबोटिक्स बदल देंगे दुनिया

Nikhil Kamath Just Interviewed Elon Musk: भविष्य को लेकर Elon Musk का बड़ा दावा- कहा अगले 10-20 साल के भीतर दुनिया ‘पोस्ट-वर्क’ युग में पहुंच जाएगी।
X

भविष्य को लेकर Elon Musk का बड़ा दावा- कहा अगले 10-20 साल के भीतर दुनिया ‘पोस्ट-वर्क’ युग में पहुंच जाएगी।

एलन मस्क ने निखिल कामत के पॉडकास्ट में कहा कि अगले 10–20 साल में एआई और रोबोटिक्स के कारण समाज ‘पोस्ट-वर्क’ युग में पहुंच जाएगा, जहां काम करना वैकल्पिक होगा।

अरबपति बिजनेस आइकन एलन मस्क ने ज़िरोखा के सह-संस्थापक निखिल कामत के लोकप्रिय WTF पॉडकास्ट में करीब दो घंटे तक भविष्य की तकनीक, कामकाज, परिवार, एआई, रोबोटिक्स और मानव समाज के बदलते स्वरूप पर विस्तार से बातचीत की। इस बातचीत से मस्क का भविष्य को लेकर स्पष्ट और दिलचस्प नजरिया सामने आया।

मस्क ने निवेश पर अपनी बेहद सरल लेकिन गहरी सलाह साझा करते हुए कहा कि किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले सिर्फ एक बात देखनी चाहिए, क्या उसके उत्पाद आपको पसंद आते हैं और क्या उसका भविष्य मजबूत दिखता है। उनका मानना है कि बेहतर प्रोडक्ट और लगातार नवाचार करने वाली कंपनियां ही भविष्य को परिभाषित करेंगी।

इसी दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और स्पेसफ्लाइट जैसी उभरती तकनीकों वाली कंपनियों को आने वाले समय का वास्तविक मूल्य बताया और गूगल व एनविडिया को मजबूत संभावनाओं वाली कंपनियां कहा।

भविष्य को लेकर मस्क ने सबसे बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगले 10 से 20 साल के भीतर दुनिया ‘पोस्ट-वर्क’ युग में पहुंच जाएगी। उनके अनुसार एआई और रोबोटिक्स इतनी उन्नत हो जाएंगी कि लोगों को जीविका के लिए काम करना अनिवार्य नहीं रहेगा। अगले 10–15 साल में काम करना पूरी तरह ऑप्शनल हो सकता है, यानी इंसान चाहे तो काम करे, चाहे तो सिर्फ अपनी पसंद, रचनात्मकता या शौक के लिए काम करे।

एआई के जोखिम पर मस्क ने साफ कहा कि हर शक्तिशाली तकनीक की तरह एआई भी जोखिम लेकर आती है। फिल्मों और साहित्य में दिखाए गए डिस्टोपियन भविष्य पूरी तरह काल्पनिक नहीं हैं, बल्कि गलत दिशा में गए एआई से ऐसे खतरे पैदा हो सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि एआई को सत्य की खोज, सुंदरता की समझ और जिज्ञासा जैसे मूल्यों पर प्रशिक्षित करना बेहद जरूरी है, ताकि वह प्रोपेगेंडा या गलत सूचना से प्रभावित होकर मानवता के खिलाफ न हो जाए।

इंटरव्यू का सबसे भावुक हिस्सा वह रहा, जब निखिल कामत ने अमेरिकी टेक सेक्टर में भारतीय प्रतिभा के योगदान पर सवाल पूछा। मस्क ने बिना हिचकिचाहट स्वीकार किया कि अमेरिका को भारतीय टैलेंट से अपार लाभ मिला है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में हमेशा प्रतिभा की कमी रही है और दुनिया भर के श्रेष्ठ दिमागों ने ही उसे तकनीक की दुनिया में अग्रणी बनाया है। उन्होंने यह भी माना कि H-1B वीज़ा का कुछ कंपनियों ने दुरुपयोग किया है, लेकिन इसके बावजूद वे वैश्विक प्रतिभा और आप्रवासन के समर्थक हैं।

इस लंबे इंटरव्यू में एलन मस्क ने भविष्य की तकनीकों, एआई के खतरे, निवेश के फार्मूले, मानव मूल्यों, भारतीय टैलेंट की भूमिका और आने वाले ‘पोस्ट-वर्क’ समाज के बारे में खुलकर विचार रखे। मस्क की सोच बताती है कि भविष्य तेज़ बदलावों से भरा होगा, जहां काम की परिभाषा बदलेगी, एआई केंद्र में होगा और श्रेष्ठ वैश्विक प्रतिभा दुनिया की दिशा तय करेगी।

प्रस्तुति: एपी सिंह

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story