'कुछ ज्यादा ही बोल गया': मस्क को ट्रम्प से बहसबाजी करने पर खेद...क्या कहा? देखिए 'X' पोस्ट

Elon Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अरबपति उद्योगपति एलॉन मस्क बीच गुरुवार (5 जून) की रात जमकर बहसबाजी हुई। ट्रम्प ने मस्क की कंपनियों के सरकारी ठेके और सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी। मस्क ने पलटवार करते हुए ट्रम्प को पद से हटाने यानी महाभियोग से जुड़े पोस्ट को समर्थन देकर नई चर्चा छेड़ दी है। इसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ी रही। दोस्ती के बीच में दरार बढ़ती ही जा रही थी। दोनों दिग्गजों की लड़ाई में बुधवार (11 जून) को नया मोड़ आया है। टेस्ला चीफ मस्क को डोनाल्ड ट्रम्प से बहस करने पर पछतावा हुआ है। मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी गलती मानी। मस्क ने 'X' पर लिखा- मुझे पिछले हफ्ते राष्ट्रपति ट्रम्प के बारे में किए गए कुछ पोस्ट पर पछतावा है। मैंने उनमें कुछ ज्यादा ही कह दिया था।
I regret some of my posts about President @realDonaldTrump last week. They went too far.
— Elon Musk (@elonmusk) June 11, 2025
आइए जानें कैसे शुरू हुआ था विवाद
मस्क ने राष्ट्रपति ट्रम्प के घरेलू नीति और टैक्स बिल की आलोचना की थी। ट्रम्प 'बिग ब्यूटीफुल बिल' कहकर इसे प्रचारित कर रहे थे। मस्क ने बिल को 'बहुत बुरा' बताया था। यहीं से लड़ाई की शुरुआत हो गई। बात यहीं नहीं रुकी। मस्क ने ट्रम्प और उनके सहयोगियों की पुरानी टिप्पणियों को सोशल मीडिया पर साझा करना शुरू कर दिया, जिनमें उन्होंने अमेरिकी सरकार के बढ़ते खर्च और घाटे पर चिंता जताई थी। इससे मामला और बढ़ गया।
ट्रम्प ने क्या कहा था
ट्रम्प ने 5 जून को मीडिया से बातचीत में कहा- मैं चाहूंगा कि वे (मस्क) बिल की बजाय मेरी आलोचना करें क्योंकि बिल शानदार है। ट्रम्प ने फिर कहा-एलॉन को बिल की पूरी जानकारी थी। उन्हें इससे कोई समस्या नहीं थी। लेकिन अचानक उन्हें दिक्कत हुई, जब पता चला कि हमें इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैंडेट में कटौती करनी होगी, क्योंकि इसमें अरबों डॉलर का खर्च है। ट्रम्प ने कहा था मैं एलॉन से बहुत निराश हूं। मैंने उनकी बहुत मदद की है।
मस्क ने किया था पलटवार
ट्रम्प के बयान के बाद मस्क ने पलटवार कर 'X' पर लिखा- यह झूठ है। मुझे बिल कभी नहीं दिखाया गया और इसे आधी रात को इतनी जल्दी पास किया गया कि कांग्रेस (संसद) के लगभग किसी सांसद को इसे पढ़ने का मौका तक नहीं मिला। मस्क ने ट्रम्प के विरोध में लगातार कई ट्वीट किए और उन्हें एहसान फरामोश बताया। मस्क ने एक ट्वीट में लिखा- मेरे बिना ट्रम्प चुनाव हार जाते। डेमोक्रेट्स हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स पर कब्जा कर लेते और सीनेट में रिपब्लिकन 51-49 के अंतर से जीतते। यह एहसान फरामोशी है।
सब्सिडी खत्म करने की दी थी धमकी
मस्क के बाद ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा- मस्क मेरे लिए परेशानी बन रहे थे। उन्हें महीनों से पता था कि मैं ऐसा करूंगा, फिर भी वह पागल हो गए। ट्रम्प ने कहा- हमारे बजट में अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीका है कि मस्क की सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म कर दिया जाए। मुझे हमेशा हैरानी होती थी कि बाइडेन ने ऐसा क्यों नहीं किया।
फिर लिखा-बड़ा खुलासा करने का टाइम
मस्क ने 5 जून को ही X पर लिखा- अब बड़ा खुलासा करने का टाइम है। डोनाल्ड ट्रम्प का नाम एपस्टीन फाइलों में हैं। यही वजह है कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया। डोनाल्ड ट्रम्प, आपका दिन शुभ हो। एक अन्य पोस्ट में कहा- इस पोस्ट को भविष्य के लिए नोट कर लें। सच्चाई सामने आएगी।
मस्क ने कहा था- नई पार्टी बनाने का समय
मस्क ने 6 जून को 'X' पर लिखा- क्या अब अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है। मस्क के 'X' पोस्ट पर 80.4 फीसदी लोग मस्क के विचार पर सहमति जताई थी। 19.6% लोगों ने मस्क के सवाल का जवाब ना में दिया। मस्क ने फिर 'X' पर लिखा-'The America Party'...।
अब मानी गलती
डोनाल्ड ट्रम्प ने 7 जून को कहा मस्क के साथ रिश्ता खत्म हो गया है। मीडिया से बातचीत में ट्रम्प ने मस्क को चेतावनी दी थी कि अगर विपक्षी डेमोक्रेट्स का साथ दिया तो गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। इसके बाद मस्क ने ट्रम्प के खिलाफ की गई कुछ पुरानी पोस्ट हटा दी। उन पोस्ट में ट्रम्प का रिश्ता एक यौन अपराधी एप्स्टीन से जोड़ा गया था। मस्क ने फिर कुछ कर ट्रम्प के बयानों और नीतियों का समर्थन भी किया है। अब बुधवार को मस्क ने पोस्ट कर अपनी गलती मानी है।
