Earthquake: ढाका में 5.5 तीव्रता का भूकंप, कोलकाता व नॉर्थ-ईस्ट में भी झटके

ढाका में 5.5 तीव्रता का भूकंप, कोलकाता व नॉर्थ-ईस्ट में भी झटके
X

Earthquake

ढाका के पास 5.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप, झटके कोलकाता और नॉर्थ-ईस्ट में भी महसूस हुए। भूकंप का केंद्र नरसिंगडी, 10 किमी गहराई पर। किसी नुकसान की खबर नहीं।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास शुक्रवार सुबह 5.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। US जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक झटके करीब 10:10 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र ढाका से लगभग 50 किलोमीटर दूर नरसिंगडी में था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर बताई गई है। झटके न केवल ढाका में बल्कि कोलकाता और नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के कई हिस्सों में भी महसूस हुए। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर में लोग घरों से बाहर निकल आए। अब तक किसी तरह के नुकसान, जान-माल की हानि या किसी के घायल होने की खबर नहीं है। स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

ढाका में भूकंप के कारण बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच कुछ मिनटों के लिए रुक गया। हल्के झटके शांत होने के बाद मैच फिर से शुरू कर दिया गया। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, दक्षिण और उत्तर दिनाजपुर समेत कई जिलों में झटके महसूस हुए। वहीं पूर्वोत्तर भारत के कई शहरों—जैसे गुवाहाटी, अगरतला और शिलांग—में भी लोगों ने भूकंप का कंपन महसूस किया।

भूकंप का असर ढाका में चल रहे बांग्लादेश बनाम आयरलैंड टेस्ट मैच पर भी पड़ा। झटके महसूस होने पर मैच कुछ मिनटों के लिए रोकना पड़ा, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य होने पर खेल फिर से शुरू हो गया। मैच के दौरान किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है। भूकंप भले ही कम समय का था, लेकिन इसके झटकों ने ढाका और पूर्वी भारत के कई शहरों में लोगों को दहशत में डाल दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story