दुबई एयरशो 2025: LCA Tejas को लेकर फैली अफवाहों का भारत ने किया खंडन, PIB ने बताया 'बेसलेस प्रोपेगेंडा'

Tejas
LCA Tejas oil leakage fact check: भारत ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर फैल रही उन सभी खबरों का सख्ती से खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि Dubai Air Show 2025 के दौरान LCA Tejas Mk1 में ऑयल लीकेज हुआ। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, लेकिन सरकार ने इसे पूरी तरह 'फेक' और 'बेसलेस प्रोपेगेंडा' करार दिया।
PIB Fact Check: यह ऑयल लीकेज नहीं, सामान्य प्रक्रिया है
PIB की Fact Check Unit ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में जो 'लीकेज' जैसा नजर आ रहा है, वह वास्तव में विमान की Environmental Control System (ECS) और On-Board Oxygen Generating System (OBOGS) से निकलने वाला कंडेंस्ड वॉटर है।
Several propaganda accounts are circulating videos claiming that at the #DubaiAirshow 2025, the Indian LCA #Tejas Mk1 suffered an oil leakage.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 20, 2025
✅These claims are #Fake.
✅The videos show routine, intentional draining of condensed water from the aircraft's… pic.twitter.com/k4oQThqtA3
यह एक पूरी तरह रूटीन और इरादतन ड्रेनिंग प्रोसेस है, खासकर उन स्थानों में जहां तापमान और नमी अधिक हो - जैसे कि दुबई।
PIB ने कहा, ''झूठा नैरेटिव जानबूझकर फैलाया जा रहा है ताकि फाइटर जेट की तकनीकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जा सकें।''
Dubai Air Show में चमका Tejas
17–18 नवंबर को आयोजित Dubai Air Show 2025 में भारत ने अपनी एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं का दमदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान इंडियन एयर फोर्स के Suryakiran Aerobatic Team ने शानदार एयर शो प्रस्तुत किया। स्वदेशी LCA Tejas को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया
भारत–UAE रक्षा सहयोग पर भी हुई अहम बैठकें
कार्यक्रम में भारत की ओर से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। उन्होंने UAE के अपने समकक्ष से मुलाकात कर रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने एक इंडस्ट्री राउंटेबल की अध्यक्षता की, जिसमें भारत, UAE, अमेरिका ब्राजील, ब्रिटेन, इटली और ऑस्ट्रेलिया की लगभग 50 कंपनियों ने भाग लिया।
बैठक में रक्षा तकनीक सहयोग और भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर भी बातचीत हुई।
