विदाई बेला: डोनाल्ड ट्रम्प बोले- मस्क शानदार दोस्त, हम उन्हें याद रखेंगे, देखें वीडियो

Donald Trump-Elon Musk: अमेरिका के अरबपति एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रम्प की टीम से विदाई ले ली है। शुक्रवार (30 मई) को मस्क का आखिरी दिन था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने DOGE के पूर्व चीफ मस्क की खूब तारीफ की और शानदार दोस्त बताया। ट्रम्प ने कहा-हम आपको याद रखेंगे। मस्क ने सरकार के काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव लाया है।
"I am honored to be with Elon Musk. He is my friend and has done a fantastic job. He did not need this “ pic.twitter.com/kb8QKFlRCT
— Tesla Owners Silicon Valley (@teslaownersSV) May 31, 2025
मस्क ने अपना टैलेंट देश की सेवा में लगाया
व्हाइट हाउस में शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने कहा- आज का दिन एक शख्स के लिए है, जिसका नाम एलॉन मस्क है। दुनिया के सबसे महान बिजनेस लीडर और इनोवेटर हैं। मस्क आगे आए और अपना महान टैलेंट देश की सेवा में लगाया। हम सराहना करते हैं।
मस्क ने बिना थके मेहनत की
ट्रम्प ने कहा-मस्क ने बिना थके मेहनत की। सबसे अहम सरकारी सुधार कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा सके। मस्क असल में नहीं जा रहे हैं। मुझे लगता है कि वह आगे-पीछे रहेंगे। ट्रम्प ने ने इस दौरान मीडिया संस्थानों के वीडियोज भी दिखाए जिसमें एलॉन मस्क और एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा किए गए कामों की सराहना की गई थी।
DOGE का अंत नहीं, वास्तव में शुरुआत
मस्क ने मीडिया से कहा-'यह DOGE का अंत नहीं, बल्कि वास्तव में शुरुआत है। हम ट्रम्प को सलाह देना जारी रखेंगे। मैं यहां आना जारी रखूंगा। मैं राष्ट्रपति का दोस्त और एडवाइजर बना रहूंगा। मस्क ने कहा कि स्पेशल गवर्नमेंट एम्प्लॉई के तौर पर मेरा समय पूरा हुआ। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को धन्यवाद भी दिया।
ELON MUSK: "This is not the end of DOGE, but really the beginning ... The DOGE team will only grow stronger overtime ... I am confident over time, we will see $1 trillion dollars of waste and fraud reduction."
— Charlie Kirk (@charliekirk11) May 30, 2025
Thank you, Elon Musk 🫡🇺🇸 pic.twitter.com/Fvuf9ryjZw
मस्क ने कहा-मेरा समय समाप्त
बता दें कि एलन मस्क ने ट्रम्प सरकार' का साथ छोड़ दिया है। गुरुवार (29 मई) को X पर लिखा-चूंकि विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय समाप्त हो रहा है। मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को फिजूलखर्ची को कम करने के अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होगा क्योंकि यह सरकार में जीवन का एक तरीका बन जाएगा।
ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनने के बाद बनाया था विभाग
डोनाल्ड ट्रम्प ने नवंबर 2024 में राष्ट्रपति का चुनाव जीता। ट्रम्प ने सरकारी खर्च में कटौती और नौकरशाही को कम करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) नाम से नया विभाग बनाया। ट्रम्प ने विभाग की कमान एलन मस्क को सौंपी। पद पर रहते हुए मस्क ने कई सिफारिशें कीं जिन्हें ट्रम्प प्रशासन ने लागू किया और बड़े स्तर पर प्रशासन के कामकाज से लोगों की छटनी की। जानकारी के मुताबिक ट्रम्प ने DOGE प्रमुख के तौर पर मस्क की नियुक्ति 30 मई 2025 तक के लिए ही की थी। यानी जब मस्क ने इस्तीफा दिया, उसके एक दिन बाद ही उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था।
