Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस पर ट्रंप ने भारत के लोगों को दी बधाई, बोले- India-US का रिश्ता ऐतिहासिक

भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुभकामनाएं दीं। (फाइल फोटो)
Republic Day 2026: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सरकार और देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़े एक मजबूत और ऐतिहासिक रिश्ते हैं।
ट्रंप बोले- लोकतंत्र हमें जोड़ता है
अमेरिकी दूतावास द्वारा साझा संदेश में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और दोनों देशों के बीच गहरा ऐतिहासिक जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी जनता की ओर से वे भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
मोदी-ट्रंप की पुरानी तस्वीर भी साझा
इस मौके पर नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर भी साझा की, जो पिछले वर्ष पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान ली गई थी। इसे दोनों देशों के मजबूत संबंधों के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है।
“On behalf of the people of the United States, I extend my heartfelt congratulations to the government and people of India as you celebrate your 77th Republic Day. The United States and India share a historic bond as the world’s oldest and largest democracies.” - President… pic.twitter.com/oC9x3Qs9y3
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) January 26, 2026
क्वाड और रक्षा सहयोग पर भी जोर
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने भारत-अमेरिका सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि दोनों देश रक्षा, ऊर्जा, अहम खनिज और उभरती तकनीकों के क्षेत्र में साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) के तहत हो रहे सहयोग को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए अहम बताया।
परेड में शामिल हुए अमेरिकी राजदूत
भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पहली बार परेड में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने भारतीय आकाश में उड़ते अमेरिका में बने विमानों को दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी का मजबूत प्रतीक बताया।
टैरिफ विवाद के बीच आया बयान
ट्रंप का यह संदेश ऐसे समय आया है, जब भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापारिक तनाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है, जिसमें से 25 प्रतिशत रूस से तेल खरीदने को लेकर जुर्माने के रूप में बताया गया है।
भारत ने इन टैरिफ को अनुचित करार देते हुए कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।
दावोस में मोदी की तारीफ कर चुके हैं ट्रंप
हाल ही में दावोस में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना करीबी मित्र बताया था। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही व्यापार समझौता हो सकता है।
यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब दोनों देश टैरिफ, ऊर्जा और कृषि से जुड़े मुद्दों पर उच्चस्तरीय बातचीत कर रहे हैं।
