'सर, क्या आपसे मिल सकता हूं?': डोनाल्ड ट्रंप का नया दावा, कहा- पीएम मोदी खुद मिलने आए थे

ट्रंप ने दावा किया है कि पीएम मोदी खुद उनसे मिलने आए थे और मुलाकात से पहले उन्होंने उनसे मिलने की अनुमति मांगी थी।
Donald Trump on PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक नया दावा किया है। ट्रंप का कहना है कि भारत से जुड़े रक्षा और व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा के लिए पीएम मोदी खुद उनसे मिलने पहुंचे थे और मुलाकात से पहले उन्होंने उनसे मिलने की अनुमति मांगी थी।
अपाचे हेलिकॉप्टर को लेकर ट्रंप का बयान
हाउस रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत लंबे समय से अमेरिकी अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था। उनके अनुसार, भारत ने कुल 68 अपाचे हेलिकॉप्टरों का ऑर्डर दिया था, लेकिन वर्षों तक यह सौदा आगे नहीं बढ़ सका। ट्रंप ने दावा किया कि इसी विषय पर प्रधानमंत्री मोदी उनसे मिलने आए थे।
टैरिफ को लेकर पीएम मोदी की नाराजगी का जिक्र
ट्रंप ने कहा कि भारत पर लगाए गए भारी टैरिफ के कारण प्रधानमंत्री मोदी उनसे पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका ने रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा।
#BREAKING: US President Donald Trump says Indian Prime Minister Narendra Modi “is not very happy with me because they are paying a lot of tariffs”.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 6, 2026
“India ordered 68 Apaches, and Prime Minister Modi came to see me, sir, may I see you, please? Yes. I have a very good relationship… pic.twitter.com/FRSd6IDxv9
रूस से तेल खरीद घटाने का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक, भारत ने हाल के समय में रूस से कच्चे तेल का आयात काफी हद तक कम किया है। ट्रंप ने दावा किया कि यह फैसला अमेरिका को संतुष्ट करने के लिए लिया गया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यह जानते थे कि अमेरिका की नाराजगी का असर व्यापारिक रिश्तों पर पड़ सकता है।
टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी
ट्रंप ने यह भी साफ किया कि अगर भारत रूस से तेल खरीद को लेकर अमेरिकी मांगों पर पूरी तरह अमल नहीं करता, तो टैरिफ और बढ़ाए जा सकते हैं। उनके अनुसार, अमेरिका के पास व्यापारिक दबाव बढ़ाने के कई विकल्प मौजूद हैं।
भारी टैरिफ के बावजूद बढ़ा भारत-अमेरिका व्यापार
अमेरिका ने पिछले साल भारतीय वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था, जिसमें 25 प्रतिशत शुल्क रूस से तेल खरीद से जुड़ा है। इसके बावजूद आंकड़ों के अनुसार, हाल के महीनों में भारत से अमेरिका को होने वाला निर्यात बढ़ा है, जो दोनों देशों के मजबूत व्यापारिक संबंधों की ओर इशारा करता है।
