Donald Trump Davos Visit: फ्लाइट में खराबी, फिर भी दावोस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप; WEF मंच से दुनिया को देंगे संदेश

Donald Trump Davos Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार, 21 जनवरी को स्विट्जरलैंड पहुंच गए, जहां वे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। एयर फोर्स वन विमान में आई तकनीकी खराबी के चलते उनकी उड़ान में देरी हुई, लेकिन इसके बावजूद ट्रंप तय कार्यक्रम के अनुसार दावोस में वैश्विक उद्योगपतियों और नीति-निर्माताओं को संबोधित करेंगे।
तकनीकी खराबी के कारण लौटी एयर फोर्स वन विमान
डोनाल्ड ट्रंप की फ्लाइट ने वॉशिंगटन स्थित जॉइंट बेस एंड्रयूज से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद विमान में मामूली इलेक्ट्रिकल समस्या सामने आई। इसके बाद सुरक्षा कारणों से एयर फोर्स वन को वापस लौटना पड़ा। बाद में ट्रंप को एक वैकल्पिक विमान से स्विट्जरलैंड के लिए रवाना किया गया।
दो घंटे देरी से पहुंचे ज्यूरिख
फ्लाइट में आई समस्या के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे देरी से ज्यूरिख पहुंचे। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के प्रवक्ता के मुताबिक, देरी के बावजूद ट्रंप का दावोस में भाषण अपने तय समय पर ही होगा।
🚨 BREAKING: President Trump has just ARRIVED in Davos, stepping off Marine One and headed to the World Economic Forum
— Eric Daugherty (@EricLDaugh) January 21, 2026
They rolled out the red carpet for him
47 never slows down. AMERICA FIRST is going to be on full display today! 🇺🇸 pic.twitter.com/QIx4EM2S7o
WEF दावोस सम्मेलन को करेंगे संबोधित
डोनाल्ड ट्रंप भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे (स्थानीय समय 2:30 बजे) WEF दावोस सम्मेलन में अपना संबोधन देंगे। इस दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था, व्यापार नीतियों और भू-राजनीतिक हालात पर उनके विचारों को खास अहमियत दी जा रही है।
ग्रीनलैंड बयान से बढ़ी कूटनीतिक हलचल
ट्रंप की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब उनके ग्रीनलैंड को लेकर दिए गए बयान से नाटो सहयोगी देशों में बेचैनी है। कई यूरोपीय नेताओं ने चेतावनी दी है कि ऐसे बयान नाटो गठबंधन में तनाव बढ़ा सकते हैं। हालांकि, डेनमार्क और ग्रीनलैंड ने अमेरिका की वहां मौजूदगी बढ़ाने पर चर्चा की संभावना से इनकार नहीं किया है।
टैरिफ धमकियों से वैश्विक बाजारों में चिंता
WEF में ट्रंप की मौजूदगी ऐसे समय में हो रही है, जब उनकी ओर से संभावित सख्त टैरिफ नीतियों को लेकर वैश्विक बाजारों में चिंता का माहौल है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने साफ कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो यूरोपीय संघ जवाबी कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इजरायल-हमास युद्ध पर भी होगी चर्चा
दावोस में ट्रंप एक प्रस्तावित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ को लेकर भी सत्र की मेजबानी कर सकते हैं। इस मंच का उद्देश्य गाजा में जारी इजरायल-हमास युद्ध को समाप्त करने की कोशिशों की निगरानी करना बताया जा रहा है।
