Donald Trump ने व्हाइट हाउस में मनाई दीपावली: पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं; कहा– अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक

अमेरिका में इस बार दीपावली का पर्व ऐतिहासिक अंदाज़ में मनाया गया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पारंपरिक दीपावली उत्सव का आयोजन कर भारत-अमेरिका संबंधों की गर्माहट को और मजबूत किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “प्रकाश का यह पर्व अंधकार पर विजय का प्रतीक है और हमें ज्ञान, कृतज्ञता और एकता की राह दिखाता है।”
व्हाइट हाउस में सजी दीपावली की रोशनी
व्हाइट हाउस में आयोजित इस भव्य समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पारंपरिक दीया जलाया और इसे “अंधकार पर प्रकाश की विजय” का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि दीपावली अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है। राष्ट्रपति ने भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह त्योहार विविधता में एकता और साझा मूल्यों की भावना को मजबूत करता है।
#WATCH | Washington, DC | On the occassion of Diwali, US President Donald Trump says, "Let me extend our warmest wishes to the people of India. I just spoke to your Prime Minister today. Had a great conversation. We talked about trade... He's very interested in that. Although we… pic.twitter.com/xqQeNKnIpq
— ANI (@ANI) October 21, 2025
पीएम मोदी से फोन पर की बातचीत
इस अवसर पर ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की और उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। जवाब में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दीपावली की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। यह पर्व हमारे दोनों लोकतंत्रों को विश्व में आशा की किरण बनाए रखे और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट रहने की प्रेरणा दे।”
Thank you, President Trump, for your phone call and warm Diwali greetings. On this festival of lights, may our two great democracies continue to illuminate the world with hope and stand united against terrorism in all its forms.@realDonaldTrump @POTUS
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2025
भारतीय समुदाय के प्रतिनिधि भी बने साक्षी
समारोह में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा, नव नियुक्त अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर, एफबीआई निदेशक काश पटेल और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड सहित भारतीय मूल के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। भारतीय समुदाय के कई व्यवसायिक नेताओं ने भी इस अवसर पर भाग लेकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों पर गर्व व्यक्त किया।
ट्रंप बोले– "भारत से गहरा जुड़ाव"
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “दीपावली के दौरान लोग उन कहानियों को याद करते हैं जो अच्छाई की विजय की प्रेरणा देती हैं। यह पर्व हमें मेहनत करने, दूसरों के प्रति आभार व्यक्त करने और जीवन के आशीर्वादों को पहचानने की सीख देता है।”
भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा ने व्हाइट हाउस को दीपावली के लिए खोलने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया। उन्होंने कहा, “यह विविधता की शक्ति और दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों का प्रतीक है।”
एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा– गर्व का क्षण
एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा, “पहली पीढ़ी के भारतीय-अमेरिकी के रूप में यह अविश्वसनीय क्षण है। ओवल ऑफिस में दीपावली मनाना बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में लाखों अमेरिकी अपने सपनों को साकार कर रहे हैं।”
ट्रंप और मोदी की बातचीत में व्यापार व वैश्विक मुद्दे
मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने बताया कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से व्यापार, ऊर्जा नीति और रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि “भारत रूस से अधिक तेल नहीं खरीदेगा और हम चाहते हैं कि यूक्रेन युद्ध जल्द समाप्त हो।” यह आयोजन भारत-अमेरिका के मजबूत होते रिश्तों और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बना।
