US: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लागू की ट्रैवल बैन नीति, 12 देशों पर पूर्ण प्रतिबंध, 7 पर आंशिक पाबंदी

Donald Trump
X

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लागू की ट्रैवल बैन नीति, 12 देशों पर पूर्ण प्रतिबंध, 7 पर आंशिक पाबंदी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूर्ण रोक लगाई है, जबकि 7 अन्य देशों से आने वालों पर आंशिक प्रतिबंध लगाया है। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट..।

US Visa Ban : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सख्त आव्रजन नीति की ओर कदम बढ़ाते हुए नई प्रोक्लेमेशन पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि, 7 देशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष शर्तों और कड़ी जांच का प्रावधान किया है। डोनाल्ड ट्रंप की यह घोषणा सोमवार सुबह 12:01 बजे से लागू होगी।

इन 12 देशों पर पूर्ण प्रतिबंध
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने जिन देशों पर पूर्ण बैन लगाया गया है। उनमें अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल है। उन्होंने अपने इस सख्त कदम के पीछे सुरक्षा कारणों को हवाला दिया है।

इन 7 देशों पर आंशिक पाबंदी और सख्त जांच
यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला सहित 7 देश के नागिरकों के लिए सख्त वीज़ा नियम लागू करने और अतिरिक्त स्क्रीनिंग कराए जाने का ऐलान किया है।

ट्रंप ने कहा – राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ज़रूरी कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, हमें अमेरिका को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों और अन्य खतरनाक विदेशी तत्वों से बचाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे। सुप्रीम कोर्ट पहले भी इस नीति को सही ठहरा चुकी है। अब हम इसे और व्यापक रूप में लागू कर रहे हैं।

क्यों लगी पाबंदियां?

देश कारण

अफगानिस्तान

तालिबान का नियंत्रण

ईरान, क्यूबा

राज्य प्रायोजित आतंकवाद

चाड

B1/B2 वीज़ा पर 49.54% ओवरस्टे दर

इरिट्रिया

F/M/J वीज़ा पर 55.43% ओवरस्टे दर

अन्य देश

स्क्रीनिंग में विफलता या अमेरिकी सहयोग न देना

कई वीज़ा कैटेगरीज पर भी बैन
डोनाल्ड ट्रंप ने यह प्रतिबंध न केवल इमिग्रेंट वीज़ा पर बल्कि कई नॉन-इमिग्रेंट वीज़ा कैटेगरी पर भी लागू करने को कहा है। इनमें B-1 (बिजनेस), B-2 (पर्यटन), F (स्टूडेंट), M (वोकेशनल), J (एक्सचेंज प्रोग्राम) शामिल हैं। बताया कि प्रतिबंधों का लक्ष्य उन देशों पर केंद्रित है, जहां से ओवरस्टे (वीज़ा अवधि से ज्यादा रुकना) की दर बहुत अधिक है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story