आसियान शिखर सम्मेलन 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मलेशिया पहुंचे, रेड कार्पेट पर किया डांस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंच गए हैं, जहां वे आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन 2025 में हिस्सा लेंगे। एयरपोर्ट पर ट्रंप का मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया। इस दौरान ट्रंप ने स्थानीय कलाकारों के साथ डांस कर सभी का ध्यान खींचा।
TRUMP DANCE — MALAYSIA EDITION! 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/HLyCVaCndh
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) October 26, 2025
अनवर इब्राहिम से होगी द्विपक्षीय वार्ता
ट्रम्प इस सम्मेलन में शामिल होने के अलावा आज मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग पर चर्चा होने की संभावना है। इसके साथ ही ट्रंप थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहे सीमा विवाद पर सीजफायर समझौते को अंतिम रूप देंगे।
‘कुआलालंपुर अकॉर्ड’ से जुड़ा है विवाद समाधान
जुलाई 2025 में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच 5 दिनों तक सीमा पर संघर्ष चला था, जिसमें 48 लोगों की मौत हुई थी। तब डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर दोनों देशों के बीच शांति वार्ता कराई थी, जिसे “कुआलालंपुर अकॉर्ड” कहा गया। अब इस समझौते को औपचारिक रूप से साइन किया जाएगा।
आज से शुरू हुआ आसियान समिट 2025
मलेशिया में आज से शुरू हुए आसियान शिखर सम्मेलन में दक्षिण-पूर्व एशिया के 10 देशों के नेता शामिल हो रहे हैं। इस बार की थीम है, “Inclusivity and Sustainability” यानी “समावेशिता और सतत विकास।” भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पहले खबर थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे, लेकिन अब वे वर्चुअली हिस्सा लेंगे।
