अलास्का रवाना होने से पहले ट्रंप का बड़ा बयान: कहा- 'यूक्रेन के लिए डील नहीं, पुतिन को वार्ता टेबल पर लाने जा रहे हैं'

अलास्का रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
Trump Putin Alaska Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का के लिए रवाना होने से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह यहां यूक्रेन के लिए डील कराने नहीं जा रहा हूं, बल्कि मेरा उद्देश्य पुतिन को वार्ता टेबल पर लाना है। ट्रंप ने कहा कि यह पहल वे अपनी सेहत के लिए नहीं, बल्कि "कई जानें बचाने" के लिए कर रहे हैं।
ट्रंप ने यह भी कहा कि पुतिन "ट्रंप इकोनॉमी" में रुचि रखते हैं, लेकिन उन्होंने साफ किया कि जब तक युद्ध नहीं रुकता, तब तक कोई बिजनेस डील नहीं होगी।
अलास्का के लिए रवाना हुए डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप शुक्रवार (15 अगस्त) को वॉशिंगटन से अलास्का के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां उनकी मुलाकात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी। इस बैठक का मुख्य फोकस यूक्रेन में संभावित युद्धविराम पर होगा।
ट्रंप ने कहा- 'कुछ न कुछ निकलकर आएगा'
रवाना होने से पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर "HIGH STAKES!!!" पोस्ट करते हुए कहा, "कुछ न कुछ निकलकर आएगा।" उन्होंने यूक्रेन के क्षेत्रीय मुद्दों पर कहा, "यूक्रेन को अपना इलाका खुद तय करना होगा।"
यह बैठक ट्रंप के लिए एक अवसर है खुद को "मास्टर डीलमेकर" और "ग्लोबल पीसमेकर" के रूप में साबित करने का। वहीं पुतिन के लिए यह मौका है कि वे पश्चिमी प्रतिबंधों और अलगाव के बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर जगह बना सकें।
हालांकि, इस मीटिंग में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की अनुपस्थिति ने पश्चिमी नीति "यूक्रेन के बिना यूक्रेन पर कोई चर्चा नहीं" को झटका दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह जोखिमपूर्ण कदम है, क्योंकि ट्रंप ऐसा समझौता कर सकते हैं जिसे यूक्रेन स्वीकार न करे।
ट्रंप ने बैठक के विफल होने की संभावना 25% बताई, लेकिन साथ ही यह भी संकेत दिया कि अगर प्रगति हुई तो वे जेलेंस्की को भी अलास्का बुलाकर तीन-पक्षीय बैठक कर सकते हैं। हालांकि, इस पर रूस की सहमति अभी नहीं है।
