Donald Trump Davos Visit: आखिर क्यों दावोस नहीं पहुंच पाए ट्रंप? Air Force One विमान को बीच रास्ते से अमेरिका लौटाया गया

US President Donald Trump का Air Force One विमान दावोस जाते समय तकनीकी खराबी के कारण बीच आसमान से लौट आया।
Donald Trump Davos Visit: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर दावोस जा रहा Air Force One विमान उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण वापस लौट आया। बताया जा रहा है कि विमान में मामूली इलेक्ट्रिकल समस्या सामने आने के बाद पायलटों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे वॉशिंगटन के जॉइंट बेस एंड्रयूज की ओर मोड़ दिया। यह घटना टेकऑफ के करीब एक घंटे बाद हुई, जिससे ट्रंप की वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम यात्रा कुछ समय के लिए बाधित हो गई।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने जानकारी दी कि विमान में उड़ान के दौरान एक मामूली इलेक्ट्रिकल समस्या सामने आई थी। सुरक्षा को देखते हुए पायलट और क्रू ने कोई जोखिम न लेते हुए विमान को जॉइंट बेस एंड्रयूज की ओर डायवर्ट करने का फैसला लिया। यह फैसला टेकऑफ के करीब एक घंटे बाद लिया गया।
Breaking: AF1 and made a 180 degree turn ove rthe Atlantic and has returned to the US. The second segment is the Presidential motorcade taking Trump away after AF1 landed. I have no idea what happened.
— R T (@RDog861) January 21, 2026
via: @nicksortor pic.twitter.com/njXb7yZXgY
विमान में मौजूद एक पत्रकार के अनुसार, उड़ान के कुछ ही देर बाद प्रेस केबिन की लाइट्स अचानक बंद हो गई थीं, हालांकि कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो गई। फिलहाल व्हाइट हाउस की ओर से इस घटना को लेकर कोई विस्तृत आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप अब किसी अन्य विमान से अपनी दावोस यात्रा पूरी करेंगे। गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब ट्रंप ने हाल ही में ईरान को कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर ईरान की ओर से उनके खिलाफ किसी तरह की साजिश हुई, तो अमेरिका कड़ा जवाब देगा। इसके बाद ईरान ने भी अमेरिका को अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के खिलाफ किसी कार्रवाई से आगाह किया था।
BREAKING 🚨 Donald Trump boards Air Force One on his way to EXPOSE the Deep State in Davos 🔥
— MAGA Voice (@MAGAVoice) January 21, 2026
I KNOW the Leaders there are worried
LET’S FREAKING GO 👏
pic.twitter.com/YNnuoYbCEP
बताया जाता है कि अमेरिका के पास फिलहाल दो Air Force One विमान हैं, जिनमें से एक पिछले चार दशकों से सेवा में है। बोइंग कंपनी नए विमानों पर काम कर रही है, लेकिन इस प्रोजेक्ट में लगातार देरी हो रही है। वहीं, मई 2025 में ट्रंप प्रशासन ने कतर के शाही परिवार से मिले बोइंग 747-8 विमान को भविष्य के Air Force One के तौर पर स्वीकार किया था।
