Presidential Election 2026: कोलंबिया में चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति उम्मीदवार मिगुएल उरीबे को गोली मारी, हालत नाजुक

Miguel Uribe attack in Colombia
X

Miguel Uribe attack in Colombia

कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के प्रमुख दावेदार मिगुएल उरीबे को बोगोटा में चुनावी रैली के दौरान गोली मारी गई। उनकी हालत गंभीर है। उरीबे मशहूर पत्रकार डायना टर्बे के बेटे और पूर्व राष्ट्रपति जूलियो टर्बे के पोते हैं।

Colombia Presidential Election 2026 : दक्षिणी अमेरिका के कोलंबिया में राष्ट्रपति चुनाव 2026 के प्रमुख दावेदार मिगुएल उरीबे पर शनिवार शाम चुनावी रैली के दौरान हमला हो गया। राजधानी बोगोटा के फोंतिबोन इलाके में एक अज्ञात हमलावर ने उन्हें पीठ पर गोली मारी। उरीबे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कौन हैं मिगुएल उरीबे?
कोलंबिया की विपक्षी सेंट्रो डेमोक्रेटिको पार्टी के 39 वर्षीय नेता उरीबे का राजनीति से गहरा नाता है। वह कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति जूलियो सीजर टर्बे के पोते और प्रख्यात पत्रकार डायना टर्बे के बेटे हैं। डायना की 1991 में पाब्लो एस्कोबार के ड्रग कार्टेल द्वारा अपहरण के बाद मौत हो गई थी।

शहर के अस्पतालों को किया अलर्ट
घटना के बाद बोगोटा के मेयर कार्लोस गलान ने पुष्टि की कि पूरे शहर के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब देश में राजनीतिक अस्थिरता और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। कोलंबिया में उरीबे के समर्थकों और राजनीतिक विश्लेषकों ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताया है।

पहले भी भी हुई नेताओं पर ऐसे हमले

  1. जुलाई 2023, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प एक रैली के दौरान गोलीबारी में घायल हुए थे।
  2. जुलाई 2022, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की सार्वजनिक भाषण के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story