कनाडा: टोरंटो में अंधाधुंध गोलीबारी, PhD की पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय भारतीय छात्र की हत्या

Indian student Shivank Avasthi killed in Canada
X

कनाडा के टोरंटो में एक बार फिर एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

कनाडा में एक बार फिर हुई गोलीबारी की घटना में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय शिवांक अवस्थी के रूप में हुई है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने घटना पर गहरा दुख जताया और परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

Indian student killed in Canada: कनाडा के टोरंटो शहर में एक बार फिर गोलीबारी की घटना ने भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के स्कारबोरो कैंपस के पास हुई फायरिंग में 20 वर्षीय भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की मौत हो गई। यह घटना हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके के पास सामने आई है।

आरोपी फरार

टोरंटो पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां शिवांक अवस्थी गंभीर हालत में मिले। उन्हें गोली लग चुकी थी और कुछ ही देर में घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान यूनिवर्सिटी परिसर को एहतियातन लॉकडाउन भी किया गया।

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जताया गहरा शोक

कनाडा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास (टोरंटो) ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा कि वह पीड़ित छात्र के परिवार के लगातार संपर्क में है और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हर जरूरी सहायता प्रदान की जा रही है। दूतावास ने इसे एक दुखद और पीड़ादायक क्षति बताया है।

टोरंटो में बढ़ती हिंसा पर सवाल

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना टोरंटो में इस साल की 41वीं हत्या है। हैरानी की बात यह है कि कुछ ही दिनों में यह दूसरी ऐसी घटना है, जिसमें किसी भारतीय नागरिक की जान गई है। इससे पहले भी एक भारतीय मूल की महिला की हत्या ने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे।

भारतीय मूल की महिला की हत्या का मामला भी चर्चा में

हाल ही में टोरंटो में 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की भी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध के खिलाफ कनाडा-व्यापी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। शुरुआती जांच में मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा बताया गया है।

भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर चिंता

लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने विदेशों में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय और छात्रों ने स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story