BRICS Summit 2025: पीएम मोदी ने ब्रिक्स समिट में लिया हिस्सा, सदस्य देशों के नेताओं साथ खिंचवाई फैमिली फोटो

PM Modi BRICS Summit 2025 Family Photo
X

PM मोदी ने BRICS समिट में ली फैमिली फोटो में हिस्सा।

PM नरेंद्र मोदी ने रियो में BRICS समिट के दौरान फैमिली फोटो में हिस्सा लिया। उन्होंने साझा विकास और वैश्विक न्याय की प्रतिबद्धता दोहराई। समिट में AI, पर्यावरण और वैश्विक स्वास्थ्य पर भी होगी चर्चा।

BRICS Summit 2025: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो स्थित म्यूजियम ऑफ मॉडर्न आर्ट में आयोजित 17वीं BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम मोदी भी पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य सदस्य देशों के नेताओं ने पारंपरिक फैमिली फोटो सेशन में हिस्सा लिया। यह तस्वीर BRICS देशों के बीच सहयोग और सामूहिक प्रतिबद्धता की प्रतीक बनी।

इस ऐतिहासिक फोटो में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा, रूस, चीन, और अन्य नए सदस्य देशों- जैसे मिस्र, ईरान, इथियोपिया, UAE, इंडोनेशिया और सऊदी अरब के नेता भी नजर आए। BRICS का यह विस्तारित स्वरूप वैश्विक दक्षिण (Global South) की ताकत को दिखाता है।

PM मोदी का बयान

एक्स (पूर्व Twitter) पर पोस्ट करते हुए PM मोदी ने कहा, "रियो में BRICS नेताओं के साथ, साझा विकास और सहयोग के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराया। BRICS एक समावेशी और न्यायसंगत वैश्विक भविष्य के निर्माण की अपार क्षमता रखता है।" इस संदेश के ज़रिए उन्होंने भारत की भूमिका को और स्पष्ट किया।

विदेश मंत्रालय का बयान

भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने भी इस फोटो को साझा करते हुए लिखा, “वैश्विक चुनौतियों से निपटने और साझा मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए एक सामूहिक प्रतिबद्धता।” यह BRICS समूह की दिशा और दृष्टिकोण को दर्शाता है कि यह केवल आर्थिक नहीं बल्कि राजनयिक और मानवीय सहयोग का भी मंच है।

पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं से की मुलाकात

फोटो सेशन से पहले PM मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से गर्मजोशी से मुलाकात की और उन्हें "पुराना मित्र" बताया। वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के साथ गले मिलते हुए उन्होंने BRICS समिट की मेज़बानी के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “BRICS वैश्विक भलाई और आर्थिक सहयोग के लिए एक शक्तिशाली मंच है।”


चर्चा में वैश्विक मसले

PM मोदी इस समिट में शांति और सुरक्षा, बहुपक्षीयता को मज़बूत करना, AI का जिम्मेदार उपयोग, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य, और आर्थिक एवं वित्तीय मामलों जैसे विषयों पर अपने विचार साझा कर रहे हैं। भारत इस समिट के बाद 2026 में BRICS की अध्यक्षता भी संभालेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story