PAK को करारा झटका: ब्राजील, चीन सहित BRICS देशों का भारत को समर्थन, पहलगाम हमले की कड़ी निंदा

ब्राजील, चीन सहित BRICS देशों का भारत को समर्थन, पहलगाम हमले की कड़ी निंदा
X
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है। BRICS संसदीय मंच ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर भारत का समर्थन किया है। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (BRICS) ने आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति पर सहमति भी जताई है।

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है। BRICS संसदीय मंच ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर भारत का समर्थन किया है। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (BRICS) ने आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति पर सहमति भी जताई है। चीन सहित इन मुस्लिम देशों ने पाकिस्तान को लताड़ भी लगाई है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ मजबूत रुख अपनाते हुए आतंकी संगठनों की वित्तीय मदद रोकने, खुफिया जानकारी साझा करने पर जोर दिया है।

इन विषयों पर बनी सहमति
ब्राजील के ब्रासीलिया में शुक्रवार (6 जून) को 11वां ब्रिक्स पार्लियामेंट्री फोरम सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में भारत, ब्राजील, चीन, दक्षिण अफ्रीका, रूस, ईरान, UAE, इथियोपिया, इंडोनेशिया और इजिप्ट समेत 10 देशों के सांसदों ने हिस्सा लिया। भारत का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। सम्मेलन में सभी देशों के बीच गहन चर्चा और विचार-विमर्श के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वैश्विक व्यापार और अर्थव्यवस्था, अंतर-संसदीय सहयोग, वैश्विक शांति और सुरक्षा जैसे प्रमुख विषयों पर व्यापक सहमति बनी।

सामूहिक कार्रवाई पर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा-आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय संकट बन चुका है। इसका समाधान केवल वैश्विक सहयोग से संभव है। ओम बिरला ने आतंकवादी संगठनों को वित्तीय सहायता रोकने, खुफिया जानकारी शेयर करने, टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल को रोकने और जांच और न्यायिक प्रक्रियाओं में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत पर जोर दिया। बिड़ला की बातों पर सभी देशों ने स्वीकार करते हुए अंतिम घोषणा पत्र में शामिल किया। सभी देशों ने भारत के पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की गई। आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक रूप से कार्रवाई करने पर सहमति जताई।

भारत में होगा 12वां ब्रिक्स सम्मेलन
बता दें कि 12वां ब्रिक्स संसदीय मंच भारत में आयोजित होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भारत अब ब्रिक्स संसदों के बीच सहयोग को मजबूत करने और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story