Trade Deal: भारत-ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट; जानें क्या होगा सस्ता? किसे मिलेगा फायदा?

लंदन में भारत-यूके ट्रेड एग्रीमेंट से पहले ब्रिटिश पीएम किएर स्टेर्मर से मिलते PM मोदी।
Trade Deal की खास बातें
ब्रिटेन में 99% भारतीय एक्सपोर्ट्स से नहीं लगेगा टैक्स
2030 तक दोनों देशों के बीच $120 अरब डॉलर व्यापार का लक्ष्य
इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल, ज्वेलरी आयटम होंगे सस्ते; ऑटो और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स महंगे हो सकते हैं।
India-UK Free Trade Deal: भारत और ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम) के बीच बहुप्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA)पर आखिरकार समझौता हो गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम किएर स्टेर्मर की गुरुवार, 24 जुलाई को लंदन में हुई मुलाकात के बाद इस इस ऐतिहासिक ट्रेड डील पर हस्ताक्षर हुए। इस व्यापार समझौते का फायदा दोनों देशों की अर्थव्यवस्था और वहां रहने वाले लोगों को मिलेगा। इलेक्ट्रिक, दवाइयां सहित अन्य उत्पाद सस्ते हो जांएगे।
क्या होगा इस FTA से फायदा?
इस समझौते के अनुसार, भारत को अपने 99% उत्पाद का यूके में टैक्स-फ्री एक्सपोर्ट कर सकेगा। वहीं ब्रिटेन से आने वाले 90% सामानों पर टैरिफ कम या पूरी तरह हटा दिया जाएगा। इससे व्यापार और निवेश में तेजी आएगी।
#WATCH | London: India and UK sign the Comprehensive Economic and Trade Agreement.
— ANI (@ANI) July 24, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/Qnrck6lDWb
India-UK Trade Deal से सस्ता क्या होगा, महंगा क्या?
भारत यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और कपड़े, मरीन प्रोडक्ट्स, ज्वेलरी और स्टील सस्ते होने की उम्मीद है। जबकि, कार और बाइक (ऑटो प्रोडक्ट्स), एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स और स्टील से बने कुछ उत्पदाद महंगे हो सकते हैं।
India-UK Trade Deal से आम जनता पर क्या होगा असर
- दोनों देशों में रोज़गार के नए अवसर खुलेंगे
- भारतीय कंपनियों को ब्रिटेन में बड़ा बाजार मिलने की उम्मीद।
- दवाइयों, फैशन और टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स की कीमतों में गिरावट आएगी।
- यूके में भारतीय स्टार्टअप्स और MSMEs को मिलेगा प्रतिस्पर्धी लाभ मिलेगा।
भारत में कौन सी चीजें सस्ती होंगी?
- ब्रिटेन से इम्पोर्ट किए जाने वाले उत्पादों में औसत टैरिफ 15% से घटकर 3% होगा। 85% सामान 10 साल में टैरिफ-मुक्त हो जाएंगे। इससे कई चीजें सस्ती हो जाएंगी। उदहरण के लिए UK की स्कॉच व्हिस्की और जिन पर टैरिफ 150% से घटकर 75% हो जाएगा। दसवें साल इसे 40% कर दिया जाएगा। उदाहरण- 5000 रुपए की स्कॉच बोतल 3500 रुपए में मिलेगी।
- इसी तरह UK से आने वाली जगुआर लैंड रोवर, रोल्स-रॉयस जैसी लग्जरी कारों पर टैरिफ 100% से घटाकर 10% तक कर दिया जाएगा। इससे ये कारें 20-30% तक सस्ती हो जांएगी। सैल्मन, लैंब, चॉकलेट, बिस्किट और सॉफ्ट ड्रिंक्स भी टैरिफ कम होने से सस्ते होंगे।
- UK के आने वाले कॉस्मेटिक्स, मेडिकल उपकरण और एयरोस्पेस पार्ट्स पर टैरिफ 15% से घटकर 3% किया जाएगा। इसी तरह ब्रिटेन के ब्रांडेड कपड़े, फैशन प्रोडक्ट्स, होमवेयर, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद भी सस्ते होंगे।
मेक इन इंडिया को मिलेगी गति : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने X हैंडल पर लिखा-भारत-यूके सीईटीए 'मेक इन इंडिया' आधारित विकास और निर्यात संवर्धन को गति देगा। साथ ही भारतीय उपभोक्ताओं को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उच्च-गुणवत्ता वाली वस्तुएँ उपलब्ध कराएगा। भविष्य में हमारे देशों के बीच और अधिक समृद्धि और गहरे संबंधों का वादा है।
कपड़ा, चमड़ा एवं जूते, समुद्री उद्योग, रत्न एवं आभूषण, जैविक रसायन, प्लास्टिक, ऑटो पार्ट्स, हस्तशिल्प उत्पाद एवं सेवाएँ जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्र मज़बूत विकास के लिए तैयार हैं। इससे वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की दिशा में भारत की यात्रा में और तेज़ी आएगी।
A new chapter begins today in the India–UK economic partnership! The signing of the Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA) reflects our shared commitment to enhancing trade, driving inclusive growth and creating opportunities for farmers, women, youth, MSMEs, and… pic.twitter.com/FUOo4dkHLU
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
ब्रिटिश PM बोले-यह सबसे बड़ा व्यापार समझौता
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा, यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद से ब्रिटेन का यह सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण व्यापार समझौता है। मैं कह सकता हूँ कि भारत द्वारा अब तक किए गए सबसे व्यापक समझौतों में से एक है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के अलावा उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस समझौते को सफल बनाने में भूमिका निभाई है।
विमान हादसे से प्राभावित परिवारों के प्रति संवेदना
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए ब्रिटिश नागरिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कहा, ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के लोग हमारे संबंधों में सेतु का काम करते हैं। वे भारत से रचनात्मकता, प्रतिबद्धता और चरित्र लेकर आए हैं। उनका योगदान सिर्फ़ ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि ब्रिटेन की संस्कृति, खेल और सार्वजनिक सेवा में भी परिलक्षित होता है।
