बांग्लादेश हिंसा: हसीना के समर्थकों ने यूनुस के खिलाफ खोला मोर्चा, फायरिंग में 4 की मौत

Bangladesh violence live update
X

Bangladesh violence live update

बांग्लादेश में शेख हसीना के समर्थकों ने अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गोपालगंज में बुधवार (16 जुलाई) को प्रदर्शन के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

Bangladesh violence: बांग्लादेश में शेख हसीना के समर्थकों ने अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गोपालगंज में बुधवार (16 जुलाई) को नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) की रैली में हिंसा भड़क उठी। यूनुस समर्थक और शेख हसीना की आवामी लीग के छात्र संगठनों के बीच झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक प्रमुख के वाहनों में भी तोड़फोड़ की। सुरक्षाबलों को गोलियां चलानी पड़ीं। सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और साउंड ग्रेनेड भी फेंके। हिंसा के दौरान पुलिस की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई। 9 लोग गोली लगने से घायल हैं। फिलहाल इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है।

जानिए पूरा मामला
गोपालगंज बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का गृहनगर है। बुधवार को गोपालगंज में NCP की रैली निकल रही थी। रैली में शेख हसीना की पार्टी के समर्थकों ने हमला बोल दिया। पुलिस-प्रशासन ने रोकने की कोशिश की तो शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के समर्थक पुलिस से भिड़ गए। अवामी लीग समर्थकों ने लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों से पुलिस, सेना और पैरामिलिट्री फोर्स पर हमला कर दिया।

पुलिस को चलानी पड़ी गोली
NCP के काफिले पर भी हमला किया। बचाव में सुरक्षाबलों को गोलियां चलानी पड़ीं। सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और साउंड ग्रेनेड भी फेंके। पुलिस की जवाब में फायरिंग की 4 लोगों की मौत हो गई। हिंसा के बावजूद NCP ने गोपालगंज में अपनी रैली पूरी की। हिंसा के बाद गोपालगंज में कर्फ्यू लगा दिया है। गोपालगंज में 200 जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी कर रही है।

मोहम्मद यूनुस का बयान
मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा-युवाओं को उनके क्रांतिकारी आंदोलन की पहली वर्षगांठ पर शांतिपूर्ण रैली करने से रोकना उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। हिंसा के लिए शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग और उसकी छात्र शाखा जिम्मेदार है। यूनुस ने आगे कहा कि हिंसा में शामिल दोषियों की पहचान कर उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा-बांग्लादेश में किसी भी नागरिक के खिलाफ इस प्रकार की हिंसा अस्वीकार्य है। उन्होंने उन छात्रों के हौसले की भी सराहना की, जो धमकियों और दबावों के बावजूद अपनी रैली पर डटे रहे।

इसलिए हुई झड़प
शेख हसीना को सत्ता से हटाने वाले गुट ने नेशनल सिटिज़न्स पार्टी (NCP) पार्टी का गठन किया है। यूनुस सरकार में सलाहकार रह चुके नाहिद इस्लाम ने 28 फरवरी 2025 को पार्टी बनाई। NCP को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस का समर्थन है। NCP पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन कर रही है। बुधवार को गोपालगंज में रैली निकाली जा रही थी। गोपालगंज शेख हसीना का पैतृक क्षेत्र है। गोपालगंज में ही बंग बंधु शेख मुजीबुर्रहमान का स्मारक भी है। NCP के छात्रों ने रैली के दौरान शेख मुजीबुर्रहमान के खिलाफ नारेबाज़ी की। नारेबाज़ी के बाद बाद शेख हसीना के समर्थकों और NCP के छात्रों के बीच झड़प हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story