Bangladesh Minority Violence: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हिंसा जारी, सोते वक्त हिंदू युवक को आग में झोंका; मौत

Bangladesh Hindu Killing
X

बांग्लादेश के नरसिंगदी में हिंदू युवक की जिंदा जलाकर हत्या

बांग्लादेश के नरसिंगदी में हिंदू युवक की जिंदा जलाकर हत्या, गैराज में सोते समय लगाई गई आग, CCTV में आरोपी कैद।

Bangladesh Minority Violence: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार चिंता बढ़ा रही हैं। ताजा मामला राजधानी ढाका से करीब 50 किलोमीटर दूर नरसिंगदी जिले का है, जहां 23 वर्षीय हिंदू युवक को जिंदा जलाकर मार डाला गया। मृतक की पहचान चंचल चंद्र भौमिक के रूप में हुई है, जो पेशे से एक गैराज कर्मचारी था।

गैराज में सोते समय लगाया गया आग

स्थानीय जानकारी के मुताबिक, चंचल रोज की तरह काम खत्म करने के बाद गैराज के भीतर ही सो गया था। देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाते हुए गैराज में आग लगा दी। वहां पेट्रोल, इंजन ऑयल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे, जिससे आग तेजी से फैल गई और चंचल को बचने का मौका तक नहीं मिला।

दम घुटने और जलने से हुई मौत

आग लगने के कुछ ही मिनटों में पूरा गैराज धुएं से भर गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि चंचल की मौत धुएं से दम घुटने और गंभीर रूप से झुलसने के कारण हुई। उसके शरीर पर जलने के कई गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

CCTV फुटेज में दिखा संदिग्ध

घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध व्यक्ति को गैराज में आग लगाते हुए देखा गया है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। मामला दर्ज कर आसपास के इलाकों के सभी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है।

फिर उठे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर सवाल

चंचल की हत्या के बाद एक बार फिर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। 2022 की जनगणना के अनुसार, बांग्लादेश में करीब 1.3 करोड़ हिंदू रहते हैं, जो कुल आबादी का लगभग 8 प्रतिशत हैं। हाल के महीनों में हिंदू समुदाय को निशाना बनाए जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

हालिया घटनाओं से बढ़ी चिंता

बीते सप्ताह गाजीपुर में एक हिंदू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। वहीं सिलहट में एक हिंदू परिवार के घर को आग के हवाले कर दिया गया और फेनी जिले में एक हिंदू ऑटो चालक की चाकू मारकर जान ले ली गई। इन घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता बढ़ा दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story