Live

हादी की मौत- जल उठा बांग्लादेश: कट्टरपंथियों ने फूंके न्यूज चैनल्स और अवामी लीग के ऑफिस, हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना

कट्टरपंथियों ने फूंके न्यूज चैनल्स और अवामी लीग के ऑफिस, हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना
X

बांग्लादेश में हिंसा भड़की

यह बवाल इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भड़का। उनकी मौत की खबर सामने आते ही राजधानी ढाका में तनाव फैल गया।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार देर रात हालात अचानक बेकाबू हो गए। सड़कों पर उतरी गुस्साई भीड़ ने जमकर उपद्रव, आगजनी और तोड़फोड़ की। इस हिंसा में कई इमारतों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि कई मीडिया संस्थान भी प्रदर्शनकारियों के निशाने पर आ गए।

दरअसल, यह बवाल इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भड़का। उनकी मौत की खबर सामने आते ही राजधानी ढाका में तनाव फैल गया। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने करवान बाजार स्थित प्रोथोम आलो के कार्यालय में तोड़फोड़ की, वहीं द डेली स्टार की इमारत में आग लगा दी। हालात इतने बिगड़ गए कि कुछ जगहों पर पत्रकारों पर हमले किए गए और उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश तक की गई।

प्रदर्शनकारियों का गुस्सा सिर्फ ढाका तक सीमित नहीं रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजशाही में अवामी लीग के दफ्तरों को भी आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा की इस लहर ने बांग्लादेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बताया जा रहा है कि हादी की मौत की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग शाहबाग चौराहे पर जमा हो गए। वहां प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी और तख्तियां लहराते हुए सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया। हालात बिगड़ते देख अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने तुरंत हाई लेवल बैठक बुलाई और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

गौरतलब है कि 12 दिसंबर को ढाका के बिजॉयनगर इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात हमलावरों ने शरीफ उस्मान हादी को गोली मार दी थी। पहले उनका इलाज ढाका में हुआ, फिर हालत गंभीर होने पर उन्हें 15 दिसंबर को एयर एंबुलेंस से सिंगापुर भेजा गया। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई, जिसकी पुष्टि बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय और सिंगापुर प्रशासन ने की।

हादी की मौत ने पहले से सुलग रहे राजनीतिक माहौल में आग लगा दी। फिलहाल ढाका समेत कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।

Live Updates

  • 19 Dec 2025 12:53 PM

    हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग

    बीबीसी बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में धर्म का अपमान करने के आरोप में एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसके शव को नग्न करके एक पेड़ से लटका कर आग लगा दी। पुलिस ने मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की है

  • 19 Dec 2025 12:52 PM

    शाहाबाद में लोगों की भीड़ फिर जुटनी शुरू

    हादी की मौत के विरोध में शुक्रवार को राजधानी के विभिन्न हिस्सों से छात्र और आम लोग शाहबाग चौराहे पर इकट्ठा होते नजर आए। प्रदर्शनकारी छात्र झंडे लिए हुए हैं। वे 'हम हादी भाई के खून को बर्बाद नहीं जाने देंगे।' जैसे नारे लगा रहे हैं। छात्र अशफकुर रहमान शनि बोले, 'हमने एक सच्चे देशभक्त को खो दिया है। मुझे रात को नींद नहीं आई। मैं सुबह विरोध प्रदर्शन करने यहां आया हूं। शहीद उस्मान हादी जैसे देशभक्त और बहादुर शख्स के चले जाने से हम बेहद दुखी हैं।'

  • 19 Dec 2025 12:51 PM

    पत्रकार की गोली मारकर हत्या

    बांग्लादेश के खुलना में इमदादुल हक मिलन नामक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अरंगघाटा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी) शाहजहां अहमद ने पत्रकारों को बताया कि यह घटना गुरुवार रात करीब 9:30 बजे हुई।

    मिलोन शालुआ प्रेस क्लब के अध्यक्ष थे। हमले के समय मिलोन शालुआ बाजार की एक चाय की दुकान पर बैठे चाय पी रहे थे।उसी वक्त, दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग अचानक आए, उस पर गोलियां चलाईं और तेजी से भाग गए।

    घटना के बाद, आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मिलोन को मृत घोषित कर दिया।पुलिस अभी तक हमले को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story