Dhaka Airport Fire: बांग्लादेश के ढाका एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, सभी फ्लाइट्स रोकी गईं, कार्गो एरिया में फैला जहरीला धुआं

Bangladesh Airport Fire
Bangaldesh Airport Fire News: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। हादसा गेट नंबर 8 के पास कार्गो विलेज में लगभग दोपहर 2:30 बजे हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को तुरंत सभी उड़ानों को रोकना पड़ा।
फायर सर्विस के मुताबिक, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कार्गो में रखे सामान का बड़ा नुकसान हुआ है।
इलाके में फैली जहरीली गैसें
घटना के बाद आसमान में घना काला धुआं फैल गया। आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस धुएं में जहरीली गैसें मौजूद हो सकती हैं, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।
सभी उड़ानें रोक दी गईं
एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रवक्ता ने कहा, ''सभी विमान सुरक्षित हैं, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, हम उड़ानों की जानकारी साझा करेंगे।''
#Bangladesh | Fire breaks out in the cargo area of Dhaka’s Hazrat Shahjalal International Airport, forcing suspension of all flight operations. 32 firefighting units are on site, and all aircraft are confirmed safe. Cause and damage yet to be determined. #DhakaAirport… pic.twitter.com/Szodqpl3Dh
— DD News (@DDNewslive) October 18, 2025
इस दौरान कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा। कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को डायवर्ट किया गया।
- बाटिक एयर की कुआलालंपुर जाने वाली और इंडिगो की मुंबई जाने वाली उड़ानें रनवे पर रुकी रहीं।
- यूएस-बांग्ला (बैंकॉक से) और एयर अरेबिया (शारजाह से) की उड़ानों को चटगांव एयरपोर्ट पर उतारा गया।
- इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया।
- कैथे पैसिफिक की हांगकांग उड़ान हवा में चक्कर काट रही थी और उसे उतरने की अनुमति नहीं मिली।
- सैदपुर और चटगांव से आने वाली घरेलू उड़ानों को भी ढाका में उतारने के बजाय वापस भेजा गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ताल्हा बिन जाशिम ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। मौके पर फायर सर्विस, सिविल एविएशन अथॉरिटी, वायुसेना की दो यूनिटें और नौसेना की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। फायर ब्रिगेड की कोशिश है कि आग को कार्गो टर्मिनल से रनवे एरिया तक फैलने से रोका जाए।
