बांग्लादेश प्लेन क्रैश: मासूमों की चीखों से दहला ढाका; 25 छात्र, 1 शिक्षक और पायलट की मौत

Bangladesh Dhaka Air Force fighter plane crash latest update
X

Bangladesh Dhaka Air Force fighter plane crash latest update 

Dhaka Air Corce Plane crash: बांग्लादेश के ढाका में सोमवार (21 जुलाई) को वायुसेना का ट्रेनर विमान क्रैश हुआ। हादसे में पढ़ाई कर रहे 25 छात्र की मौत हो गई। 1 शिक्षक और पायलट ने भी दम तोड़ा।

Dhaka Air Corce Plane crash: बांग्लादेश के ढाका में सोमवार (21 जुलाई) को बड़ा विमान हादसा हुआ। वायुसेना का ट्रेनर विमान माइलस्टोन स्कूल-कॉलेज पर गिरा। तेज धमाका हुआ। चारों तरफ आग और धुआं-धुआं। हादसे में 25 छात्र, 1 शिक्षक और पायलट की मौत हो गई। 171 से ज्यादा लोग घायल हैं। 78 की हालत गंभीर है। हादसे के बाद सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

तकनीकी खराबी से हुआ हादसा
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के विशेष सहायक डॉ. सईदुर रहमान ने मंगलवार (22 जुलाई) को कहा-अब तक 20 शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं। बांग्लादेशी सेना का कहना है कि दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई। पायलट ने विमान को आबादी से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन स्कूल से टकरा गया। वायु सेना ने हाई-लेवल जांच शुरू कर दी है।



मैंने क्षत-विक्षत शव देखे
माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की 11वीं कक्षा की छात्रा संजीदा अख्तर स्मृति ने कहा कि मैंने 10-12 लोगों के क्षत-विक्षत शव देखे। वे कैसे कह सकते हैं कि सिर्फ़ 21 लोग ही मरे? विमान इस इमारत से सिर्फ़ 5 फ़ीट ऊपर था। अगर यह यहां गिरता, तो हज़ारों छात्र मारे जाते। इतनी घनी आबादी वाले इलाके में प्रशिक्षण विमान क्यों उड़ रहा है? 1966 में चीन से ख़रीदे गए इतने पुराने विमान से प्रशिक्षण क्यों दिया जा रहा है?।


1.06 बजे उड़ा और 1.30 बजे गिरा
बांग्लादेश वायुसेना का ट्रेनर विमान F-7BGI ने सोमवार दोपहर एक बजकर 6 मिनट पर उड़ान भरी। 24 मिनट बाद एक बजकर 30 मिनट पर विमान क्रैश हो गया। विमान माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर पर गिरा। तुरंत आग लग गई। चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया। स्कूल परिसर में विमान का मलबा बिखर गया। हादसे में स्कूल में पढ़ाई कर रहे 25 छात्रों की मौत हो गई। 1 शिक्षक और पायलट की भी जान चली गई। 171 से ज्यादा लोग घायल हैं।

विमान हादसे पर दुनियाभर से शोक
बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, "वायुसेना के सदस्य, स्कूल के छात्र, अभिभावक, शिक्षक और कर्मचारी सहित हादसे में जिनका नुकसान हुआ है, वह अपूरणीय है। यह देश के लिए अत्यंत दुखद क्षण है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

PM मोदी ने जताया दुख
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारत इस त्रासदी से गहरा स्तब्ध और दुखी है। उन्होंने बांग्लादेश को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। अमेरिकी विदेश विभाग ने भी इस घटना पर शोक जताया और कहा कि वह इस दर्दनाक हादसे से बेहद दुखी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री और डिप्टी प्रधानमंत्री इशाक डार ने भी बांग्लादेश के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

F-7BGI: बांग्लादेश एयरफोर्स का मल्टीरोल फाइटर जेट
F-7BGI बांग्लादेश एयरफोर्स (BAF) का एक अत्याधुनिक मल्टीरोल फाइटर जेट है। यह चीन द्वारा निर्मित चेंगदू J-7 का उन्नत संस्करण है, जिसे मूल रूप से सोवियत संघ के MiG-21 की डिजाइन पर आधारित होकर विकसित किया गया था। बांग्लादेश ने इस फाइटर जेट को 2011 से 2013 के बीच खरीदा और इसे वायुसेना के थंडरकैट स्क्वाड्रन में शामिल किया गया। यह विमान एयर डिफेंस, ग्राउंड अटैक और समुद्री अभियानों जैसी कई भूमिकाएं निभाने में सक्षम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story