Operation Herof: बलूचिस्तान के 11 शहरों में BLA का हमला, 27 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत; पाक सेना का दावा- 57 लड़ाके मारे गए

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार, को एक साथ 11 शहरों में बड़े पैमाने पर हमले किए।
Operation Herof: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को हालात उस वक्त पूरी तरह बिगड़ गए, जब बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक साथ 11 शहरों में बड़े पैमाने पर हमले शुरू कर दिए। राजधानी क्वेटा समेत कई अहम इलाकों में पिछले 10 घंटे से लगातार गोलीबारी, धमाकों और झड़पों की खबरें सामने आ रही हैं। इन हमलों में अब तक 27 पाकिस्तानी सैनिकों और पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि हुई है।
क्वेटा समेत 11 शहरों को बनाया निशाना
जानकारी के मुताबिक, BLA लड़ाकों ने क्वेटा, मस्तुंग, कलाट, ग्वादर, नुश्की, दलबंदीन, खरान, ओर्नाच, पंजगुर, टंप और पशनी में सुरक्षा बलों और सरकारी ढांचे को निशाना बनाया। इन इलाकों में सेना के कार्यालय, पुलिस थाने, बैंक, प्रशासनिक इमारतें और खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े ठिकाने हमलों के दायरे में रहे।
🚨 Pakistan BURNING 🔥
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 31, 2026
Balochistan Liberation Army militants allegedly take control of a market area in Quetta.
Pakistan Army personnel under Asim Munir appear helpless. pic.twitter.com/pWoXYaYFSa
क्वेटा के बाहरी इलाकों में सबसे गंभीर स्थिति
राजधानी क्वेटा के बाहरी इलाकों में हालात सबसे ज्यादा खराब बताए जा रहे हैं। यहां BLA लड़ाकों ने एक बैंक से नकदी लूटने के बाद उसमें आग लगा दी। इसके अलावा एक पुलिस थाने पर हमला कर पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद इमारत को जला दिया गया। एक पुलिस वैन को रॉकेट लॉन्चर से निशाना बनाया गया, जिसमें सवार दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।
Latest visuals from Quetta as a Police station is completely destroyed and BLA fighters can be seen at rooftops. pic.twitter.com/FU49ncIev0
— The Balochistan Post - English (@TBPEnglish) January 31, 2026
विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज के पास भी हमला
क्वेटा में बलूचिस्तान विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज के आसपास तैनात सुरक्षाकर्मियों पर भी रॉकेट लॉन्चर से हमला किए जाने की खबर है। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई और आम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
ग्वादर में सेना के काफिले पर हमला
ग्वादर में पाकिस्तानी सेना के एक बेस और बस को भी निशाना बनाया गया। इस हमले में तीन सैनिकों के मारे जाने की सूचना है, जबकि मुठभेड़ में कई BLA लड़ाकों के भी मारे जाने का दावा किया गया है। इसके बाद ग्वादर से क्वेटा को जोड़ने वाले हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई, जहां अब भी कई स्थानों पर लड़ाके मौजूद बताए जा रहे हैं।
पाक सरकार का दावा– 57 BLA लड़ाके ढेर
पाकिस्तान सरकार और सेना के अनुसार, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में अब तक 57 BLA लड़ाकों को मार गिराया है। सेना ने कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें मुठभेड़ के बाद के दृश्य दिखाए गए हैं। हालांकि, स्वतंत्र रूप से इन दावों की पुष्टि नहीं हो सकी है।

ड्रोन स्ट्राइक और कई इलाकों में मुठभेड़
सेना ने ग्वादर और पशनी में ड्रोन के जरिए हमले किए, जबकि नुश्की और खरान में आम लोगों के घरों के आसपास गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं। नुश्की में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) के मुख्यालय पर BLA लड़ाकों के कब्जे का भी दावा किया गया है, जहां कई अधिकारियों को बंधक बनाए जाने की खबर है।
रेल और सड़क संपर्क बाधित
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्वेटा से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। कई प्रमुख सड़कों पर भी यातायात रोक दिया गया है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
‘ऑपरेशन हेरोफ 2.0’ का दावा
BLA ने इन हमलों को ‘ऑपरेशन हेरोफ 2.0’ करार दिया है। संगठन का दावा है कि इस पूरे अभियान की कमान उसका वरिष्ठ कमांडर संभाल रहा है और हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक उनके उद्देश्य पूरे नहीं होते।

विदेशी निवेश को लेकर बढ़ी पाकिस्तान की चिंता
बलूचिस्तान में बढ़ती हिंसा के बीच पाकिस्तान के विदेशी निवेश से जुड़े सपनों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। खासकर खनिज संसाधनों से भरपूर इलाकों में अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के निवेश को लेकर सुरक्षा चिंताएं और गहरी हो गई हैं। जानकारों का कहना है कि मौजूदा हालात निवेशकों को पीछे हटने पर मजबूर कर सकते हैं।
