सिडनी में हमला करने वाले साजिद अकरम पर तेलंगाना पुलिस का बयान: भारत से कोई आतंकी कनेक्शन नहीं, सालों पहले बस गया था ऑस्ट्रेलिया

Telangana Police Statement on Bondi Beach Terror Attack Sajid Akram Hyderabad
X

तेलंगाना पुलिस ने पुष्टि की है कि Bondi Beach Terror Attack का आरोपी साजिद अकरम मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला था।

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए आतंकी हमले केस में तेलंगाना पुलिस ने साजिद अकरम को लेकर अहम जानकारी साझा की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हैदराबाद का मूल निवासी था और 1998 में ऑस्ट्रेलिया गया था। जानिए पूरा मामला और पुलिस का क्या कहना है।

Sydney Bondi Beach Terror Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित Bondi Beach पर हुई भीषण गोलीबारी को लेकर तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार, 16 दिसंबर को बड़ा बयान जारी किया। पुलिस ने पुष्टि की है कि इस हमले के आरोपियों में शामिल साजिद अकरम मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला था। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उसकी नागरिकता को लेकर गलत जानकारी दी जा रही थी।

1998 में ऑस्ट्रेलिया गया था साजिद

तेलंगाना पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि साजिद अकरम ने हैदराबाद से बैचलर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद वह साल 1998 में नौकरी की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चला गया और वहीं बस गया। साजिद के पास अब भी भारतीय पासपोर्ट है।


पुलिस ने ये भी बताया कि साजिद अकरम ने ऑस्ट्रेलिया में यूरोपीय मूल की महिला वेनेरा ग्रोसो से शादी की थी। उसका बेटा नावेद अकरम और बेटी ऑस्ट्रेलिया में जन्मे हैं और दोनों ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं।

हनुक्का समारोह के दौरान हुआ हमला

14 दिसंबर को Bondi Beach पर सार्वजनिक हनुक्का समारोह के दौरान साजिद अकरम और उसके 24 वर्षीय बेटे नावेद ने गोलीबारी की। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए। ऑस्ट्रेलियाई एजेंसियां इस घटना को आतंकी हमला मानकर जांच कर रही हैं।

ISIS से प्रभावित होने की आशंका

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिता-पुत्र की जोड़ी ISIS की विचारधारा से प्रभावित हो सकती है। हमले के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आरोपी को मार गिराया गया।

भारत से कोई आतंकी कनेक्शन नहीं

तेलंगाना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साजिद अकरम का भारत में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। उसके परिवार या रिश्तेदारों को उसकी किसी भी तरह की कट्टरपंथी गतिविधियों की जानकारी नहीं थी। पुलिस के अनुसार, उसकी कट्टरता का भारत से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद साजिद का हैदराबाद स्थित परिवार से बहुत कम संपर्क रहा। वह निजी कारणों और संपत्ति से जुड़े मामलों के लिए महज छह बार भारत आया था।

तेलंगाना पुलिस ने मीडिया और आम लोगों से अपील की है कि जांच पूरी होने तक किसी भी तरह की अटकलें न लगाएं। ऑस्ट्रेलियाई एजेंसियों के साथ समन्वय में जांच आगे बढ़ रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story