America School Firing: अमेरिका के एक स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग; 2 बच्चों की मौत, 17 घायल

America Minnesota minneapolis school firing
X

America school firing

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस में एक एनानुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई है। इस घटना में 3 की मौत और 17 घायल हो गए। मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं। जानें पूरा मामला।

America School Firing: अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस में एक एनानुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में बुधवार (27 अगस्त) सुबह एक स्कूल में गोलीबारी हुई। इस घटना में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली।

कैसे हुआ हमला?

यह गोलीबारी Annunciation Church School में हुई, जहां सुबह अचानक बंदूकधारी ने बच्चों और स्टाफ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने 'दर्जनों गोलियों की आवाजें' सुनीं।


पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस का कहना है कि हमलावर की उम्र करीब 20 साल थी और उसके पास एक राइफल, शॉटगन और पिस्तौल मौजूद थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उसका कोई बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।

हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

मिनियापोलिस पुलिस चीफ ब्रायन ओ’हारा (Brian O'hara) ने बताया कि हमलावर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं, FBI डायरेक्टर काश पटेल ने कहा, ''हमारे अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हम सभी से अपील करते हैं कि पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दुआ करें। जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी।''

घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया

इस गोलीबारी में घायल हुए लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 बच्चे Children’s Minnesota अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी मरीजों का इलाज Hennepin Healthcare में चल रहा है, जो मिनेसोटा का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ''हमे घटना की पूरी जानकारी दी गई है। FBI तुरंत मौके पर पहुंच गई है। यह बेहद दुखद घटना है। कृपया सभी मिलकर पीड़ितों के लिए प्रार्थना करें।''


मिनेसोटा गवर्नर का बयान

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और कहा, ''राज्य पुलिस और BCA मौके पर पहुंच चुकी है। मैं बच्चों और शिक्षकों के लिए प्रार्थना करता हूं जिनका नया सत्र इस भयानक हिंसा से प्रभावित हुआ।''

मिनियापोलिस में बढ़ती गोलीबारी

यह घटना शहर में लगातार बढ़ रही गन वायलेंस का ताजा उदाहरण है। मंगलवार (26 अगस्त) को को भी एक हाई स्कूल के बाहर हुई गोलीबारी में 1 की मौत और 6 लोग घायल हुए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story