Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR और J&K में भी महसूस हुए झटके

afghanistan delhi ncr j&K earthquake Update
X

अफगानिस्तान में भूकंप, दिल्ली-एनसीआर तक डोली धरती

अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए। जानें भूकंप का केंद्र, समय और अब तक का हाल।

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के हिंदू कुश इलाके में रविवार देर रात 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसका असर भारत तक देखने को मिला। दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में भी तेज झटके महसूस किए गए। लोग देर रात अपने घरों से बाहर निकल आए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

रात करीब 11:47 बजे आए इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जलालाबाद से लगभग 42 किलोमीटर दूर पाकिस्तान सीमा के नजदीक था। इसकी गहराई केवल 10 किलोमीटर थी, जिस कारण झटके ज्यादा तेज महसूस किए गए।

दिल्ली-एनसीआर तक महसूस हुए झटके

इस भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में देखा गया। झटके महसूस होते ही लोग देर रात घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन पहाड़ी और दूरदराज़ इलाकों से रिपोर्ट आने में समय लग सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका भूकंप प्रभावित क्षेत्र (Seismic Zone) है, जहां अक्सर झटके आते रहते हैं। अक्टूबर 2023 में यहां आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में हजारों लोगों की मौत हो चुकी थी। इससे पहले अप्रैल 2025 में भी अफगानिस्तान में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके उत्तर भारत तक महसूस किए गए थे।

भूकंप के दौरान अपनाएं ये 5 जरूरी सुरक्षा उपाय

  1. शांत रहें और घबराएं नहीं - सबसे पहले खुद को शांत रखें। घबराहट में जल्दबाजी करने से चोट लग सकती है।
  2. खिड़कियों और भारी सामान से दूर रहें - शीशे, अलमारी या पंखे जैसी चीज़ें टूटकर गिर सकती हैं, उनसे दूरी बनाए रखें।
  3. मजबूत चीज के नीचे शरण लें - टेबल, बेड या किसी मज़बूत फर्नीचर के नीचे बैठ जाएं और सिर को दोनों हाथों से ढक लें।
  4. लिफ्ट का इस्तेमाल न करें - इमारत से बाहर निकलना हो तो केवल सीढ़ियों का उपयोग करें, लिफ्ट खतरनाक हो सकती है।
  5. खुले मैदान की ओर जाएं - अगर आप बाहर हैं तो बिजली के खंभों, इमारतों और पेड़ों से दूर खुले स्थान पर खड़े रहें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story