मिर्च के शौकीन हो जाएं सावधान, वीडियो देखकर खाना छोड़ देंगे

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |13 Jan 2018 6:10 PM
मिर्च का इस्तेमाल हर खाने में किया जाता है। कई सब्जियों में इसका प्रयोग होता है।
विज्ञापन
जितनी सफाई से घर में भोजन बनाया जाता है क्या उतनी ही सफाई से खानों में मसाले भी डाले जाते हैं। आज हम आपको रसोई में इस्तेमाल होने वाले मसालों में एक मिर्ची के बारे में वो चीज बताने जा रहे हैं, जिसको देखकर और सुनकर आप हैरत में पड़ जाएगें।
मिर्च का इस्तेमाल हर खाने में किया जाता है। कई सब्जियों में इसका प्रयोग होता है। किसी को मिर्च खाने के साथ पसंद होती है तो किसी को मिर्च का आचार पसंद है।
इसे भी पढ़ें : दो साल से गले में मुसीबत लिए घूम रहा है ये मगरमच्छ!
इन दिनों सोशल मीडिया पर मिर्च को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आप देखेंगे कैसे मिर्च के ढेर में चूहों की फौज नाच रहीं हैं। देखने में ऐसा लग रहा है जैसे ये वीडियो किसी ऐसी जगह का है, जहां मिर्च की पैकेजिंग की जा रहीं है।
इन्ही मिर्च में चूहे भाग रहे हैं।वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि जिस मिर्च को बोरियों में भरा जा रहा है उन्ही में चूहे कूदाफांदी करते दिखाई दे रहे हैं।
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें : भारत के इस मंदिर में भगवान शिव को चढ़ाए जाते हैं केकड़ें!
यह वीडियो फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'लाल मिर्च खाने वाले सावधान, खानें से पहले उसे धोकर सुखाकर तब खाएं। उसमें चूहों की यूरीन हो सकती है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू