वायरल वीडियो: सांप ने मुंह से उगला दूसरा सांप, निकला जिंदा

वायरल वीडियो: सांप ने मुंह से उगला दूसरा सांप, निकला जिंदा
X
इस वीडियो में काले रंग का एक विशाल सांप खुद से छोटे एक सांप को उगल रहा है।

ये कैसा कुदरत का करिश्मा है, एक सांप दूसरे सांप को अपने मुंह से उगल रहा है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो यूट्यूब अपलोड किया गया है। जिसमें एक सांप अपने मुंह से दूसरे सांप को उगल रहा है, जो कि अभी भी जिंदा है। देखने वाले इस वीडियों को देखकर हैरान रह गए, और इस घटना के दौरान इसे कैमरे में कैद कर लिया।

यूट्यूब यूजर क्रिस्‍टोफर रेनोल्‍डस लिखते हैं, 'मैं और मेरी पत्‍नी अपनी मां के यहां से निकले थे कि तभी मेरी नजर इस सांप पर पड़ी. तब मैंने अपनी गाड़ी पीछे की और ताकि इसकी कुछ तस्‍वीरें खींच सकूं. और जो उन्‍होंने रिकॉर्ड किया वो शायद अब तक का सबसे वाहियात लेकिन फिर भी दिलचस्‍प फुटेज है।

यह वीडियो 28 अप्रैल को अपलोड किया गया है। इसमें दिख रहा है कि काले रंग का एक विशाल सांप खुद से छोटे एक सांप को उगल रहा है। इसमें ज्‍यादा चकित करने वाली जो बात है वह यह कि उसके मुंह से निकला यह सांप अब भी जिंदा है।
वीडियो में रेनोल्‍डस को कहते हुए सुना जा सकता है, 'हमारे यहां मौजूद होने से यह असहज हो गया और इसे उगल दिया ताकि वह भाग सके। यह उस दूसरे सांप की खुशकिस्‍मती थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story