वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, नई तकनीक से तैयार होगा दिमाग के अंदर का ड्राफ्ट
मनुष्य के मस्तिष्क में अरबों न्यूरोन्स मौजूद होते हैं जो एक जाल की तरह एक-दूसरे में गुथे हुए रहते हैं और विद्युतीय कंपनों और रासायनिक संकेतों के जरिए संपर्क करते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 16 Jan 2018 6:58 AM GMT
वैज्ञानिकों ने दिमाग के भीतर मौजूद असंख्य कड़ियों के संजाल को समझने, उसका खाका तैयार करने के लिए एक नई तकनीक ईजाद की है। इस तकनीक के जरिए वैज्ञानिकों को यह जानने में मदद मिलेगी कि दिमाग कैसे काम करता है।
मनुष्य के मस्तिष्क में अरबों न्यूरोन्स मौजूद होते हैं जो एक जाल की तरह एक-दूसरे में गुथे हुए रहते हैं और विद्युतीय कंपनों और रासायनिक संकेतों के जरिए संपर्क करते हैं।
इसे भी पढ़ें: सांड पालने के लिए महिला ने नहीं की शादी
मस्तिष्क पढ़ने वाले विशेषज्ञों ने दिमाग की कई क्रियाओं को समझने में बढ़त हासिल की है जैसे - नींद नियमित करना, यादों को संजोए रखना और निर्णय लेना। इसके बावजूद मौजूदा तरीकों के इस्तेमाल से पूरे मस्तिष्क में मौजूद न्यूरोन की ‘‘वायरिंग” की परिकल्पना कर पाना संभव नहीं है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अनुसंधानकर्ताओं ने ड्रोसोफिला मक्खियों का इस्तेमाल कर एक ऐसा तरीका विकसित किया है जिससे जीवित मक्खियों के भीतर न्यूरोन की कड़ियों को आसानी से देखने के साथ ही संचार के प्रवाह को रियल टाइम में देखा जा सकता है। यह अनुसंधान ईलाइफ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story